संभल: बालक की मौत पर हंगामा, अस्पताल सील, पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अवैध रुप से संचालित किया जा रहा था अस्पताल

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार: नगर के संजय गांधी मार्ग बाईपास रोड पर अवैध रुप से संचालित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। वहां परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। थाना बनियाठेर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। वहीं स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो छानबीन में अस्पताल अवैध रुप से संचालक किया जा रहा है। टीम ने अस्पताल को सील कर कार्रवाई की गई।
नोडल अधिकारी की तहरीर पर थाना बनियाठेर में संचालक समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शनिवार की रात बहजोई के गांव आनंदपुर निवासी सात वर्षीय बालक अमरपाल को परिजन इलाज के लिए चन्दौसी के बाईपास रोड संजय गांधी मार्ग स्थित जीवन ज्योति चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर पर लेकर आए थे। जहां इलाज के दौरान बालक अमरपाल की मौत हो गई।
परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही व गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। सूचना पाकर थाना बनियाठेर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बावत जानकारी की। इस दौरान पता लगने पर देर रात करीब साढ़े 12 बजे स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास अग्रवाल के साथ एकांशु वशिष्ठ, मदन पाल सिंह अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और छानबीन की। अस्पताल में कोई बाल रोग विशेषज्ञ नहीं मिला और न ही कोई प्रशिक्षित एनआईसीयू स्टाफ या नर्सिंग स्टाफ उपस्थित मिला।
अस्पताल में एनआईसीयू एवं पीआईसीइयू बिना बाल रोग विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षित स्टाफ के संचालित किया जा रहा था। अस्पताल के संचालक द्वारा अस्पताल में एनआईसीयू व पीआईसीयू संचालन से संबन्धित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। जिससे एनआईसीयू व पीआईसीयू समस्त उपकरणों एवं दवाइयों के साथ तथा अवैध रुप से संचालित मेडिकल स्टोर व अस्पताल को सील कर दिया। मौके से दवाइयां जब्त कर ली गईं।
वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इस मामले में रविवार की शाम थाना बनियाठेर पुलिस ने नोडल अधिकारी की तहरीर पर अस्पताल संचालक मो. आफताब समेत डॉ. अनुज कुमार निवासी संजीवनी वाटिका चन्दौसी, रेहान निवासी सिरसी संभल, मनीष यादव निवासी शाहबाद जिला रामपुर, शाकिब निवासी बेहतरी फाटक चन्दौसी विरुद्ध मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा 15/2 तथा 15/3 एवं आईपीसी की धारा 420, 468, 471 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अस्पताल में भर्ती तीन अन्य शिशुओं को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया : पुराना बाईपास रोड संजय गांधी मार्ग स्थित जीवन ज्योति चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर अस्पताल में सात वर्षीय बालक की मौत की सूचना पर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो अस्पताल में तीन शिशु और भर्ती पाए गए। अस्पताल अवैध रुप से संचालित पाया गया।
जिससे नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास अग्रवाल ने अस्पताल में भर्ती बिलारी के गांव पीपली की महिला रीना ने तीन दिन पहले बच्चे कौर जन्म दिया था और जनपद बदायूं के बिसौली क्षेत्र के गांव जसरतपुर निवासी शिवानी ने एक दिन पहले बच्चे को जन्म दिया था। ये दोनों शिशु एनआईसीयू में थे। एक शिशु सूर्यांश गांव मानकपुर थाना बहजोई वार्ड में भर्ती पाया गया। भर्ती शिशुओं के परिजनों की सहमति से बेहतर चिकित्सक की देखरेख में इलाज हेतु मुंसिफ रोड स्थित पंजीकृत चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया।
जीवन ज्योति चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर संजय गांधी मार्ग बाईपास रोड चन्दौसी में एक बालक की मौत हो गई थी। मौके पर पहुंच कर छानबीन की गई तो प्रथमदृष्टया अस्पताल अवैध रुप से संचालित पाया गया। अस्पताल के संचालक द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिखाए जा सके। इस मामले में अस्पताल संचालक समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। छानबीन जारी है। साथ ही अस्पताल में भर्ती अन्य तीन शिशुओं को पंजीकृत चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया है।- डॉ. विश्वास अग्रवाल, नोडल अधिकारी, जिला स्वास्थ्य विभाग संभल।
ये भी पढ़ें - संभल: सत्संग में गए किसान के घर से 10 लाख का सामान समेटा, पुलिस जुटी पड़ताल में