हल्द्वानी: कांग्रेसी नेता के करीबी ने बनाया था माही का आशियाना
माही से अवैध संबंध के एवज में नेता के साझेदार और बड़े व्यवसायी ने शांतिनगर में बनावाया था घर

हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉली उर्फ माही उर्फ क्रिस्टियानों के काले कारनामों के चिट्ठे का एक पन्ना और खुला तो एक बड़े व्यावसायी का नाम उससे जुड़ गया। इसी व्यवसायी ने ही माही के लिए उसका नया आशियाना बनाया और ये सब उसने सिर्फ माही को हासिल करने के लिए किया। ये बड़ा व्यवसायी एक कांग्रेसी नेता का बेहद करीबी और उसका व्यापारिक साझेदार है।
अंकित हत्याकांड की मास्टर माइंड शांतिनगर गोरापड़ाव निवासी माही हत्या की रात 14 जुलाई से फरार है। उसके साथ उसका प्रेमी दीप कांडपाल, नौकरानी ऊषा और ऊषा का पति रामऔतार भी फरार हैं। पांच हत्यारोपियों में से सिर्फ एक सपेरा रमेशनाथ ही पुलिस के हत्थे चढ़ा।
परिवार को छोड़ने के बाद डॉली उर्फ माही के सामने जिंदा रहना सबसे बड़ी चुनौती थी और वो भी ऐश-ओ-आराम के साथ। देखने में सुंदर माही ने अपनी सुंदरता को ही ऐश से भरी जिंदगी जीने का जरिया बनाया। सूत्रों की मानें तो उसका कई रसूखदारों और नेताओं के साथ उठना-बैठना था। इन्हीं रसूखदारों के बूते बेहद खराब माली हालत से गुजर रही माही की जिंदगी कुछ समय में ही पटरी पर सरपट दौड़ने लगी।
एक के बाद एक माही के संबंधों का विस्तार होने लगा। इन्हीं में से एक है कांग्रेसी नेता का करीबी व्यापारिक साझेदार...
इस साझेदार के माही से अवैध संबंध बने और फिर इन्हीं अवैध संबंधों के बूते माही ने घर की ख्वाहिश जाहिर की। साझेदार ने पहले तो इसके लिए मना कर दिया, लेकिन जब माही ने समाज में उसकी इज्जत उछालने की धमकी दी तो वह डर गया। जिसके बाद मजबूरी में इस साझेदार को लाखों रुपये खर्च कर माही के लिए घर बनाना पड़ा।
गायब डीवीआर में साझेदार का कच्चा चिट्ठा
हल्द्वानी : आज नहीं तो कल माही और उसके साथी पुलिस की हिरासत में होंगे और जब तक वह फरार हैं, तब तक कई रसूखदारों की इज्जत भी ढकी हुई है। बता दें कि फरार होने से पहले माही घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर अपने साथ ले गई थी। इस डीवीआर में माही के घर आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति की वीडियो कैद है। माही के हत्थे लगते ही पुलिस इस डीवीआर को अपने कब्जे में लेगी। जिसके बाद ऐसे-ऐसे नाम उजागर होंगे, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
बदनामी से बचने के लिए दिए 25 लाख रुपये
हल्द्वानी : सूत्रों के हवाले से एक और बड़ी बात सामने आई है कि नेता के व्यापारिक साझेदार का नाम सामने आने के बाद उसे पुलिस की धमकी दी गई। यह कहा गया कि आज नहीं तो कल माही का पकड़ा जाना तय है और पुलिस को उसके और माही के संबंधों के बारे में पता लग गया है। माही का पता लगाने के लिए पुलिस कभी भी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। ऐसा हुआ तो पूरे शहर में उसकी बदमानी होगी। इस बदनामी से बचने से साझेदार ने उक्त व्यक्ति को 25 लाख रुपये दिए।
माही के काले कारनामों के आड़े आ गया अंकित
हल्द्वानी : माही ने अंकित को पहले अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर उससे पैसे वसूले। माही का मतलब निकल गया तो वो अंकित की अनदेखी करने लगी, लेकिन अंकित माही के मोहपाश में बंध चुका था। माही उससे दूर रहना चाहती थी, लेकिन अंकित के लिए ये मुमकिन नहीं था। हर दिन के साथ बात बिगड़ती गई और मुश्किलें तब खड़ी होने लगीं, जब अंकित माही के काले कारनामों के बीच आने लगा। इसी के बाद माही ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।
4 नहीं माही संग फरारी काट रहे हैं 6 लोग
हल्द्वानी : अंकित हत्याकांड में कुल 5 आरोपी हैं और इसमें से एक सलाखों के पीछे है। अभी तक माना जा रहा था कि माही अपने 3 साथियों के साथ फरार है, लेकिन यह संख्या 5 है। घर से निकलने से पहले माही ने अपनी दो बिल्लियों को भी साथ लिया। इधर, नौकरानी ऊषा ने भी घर से निकलने से पहले अपनी बेटी और बेटे को साथ लिया। जिसके बाद माही, दीप, ऊषा और रामऔतार के साथ 2 और लोग जुड़ गए। अब माही 6 लोगों के साथ फरारी काट रही है और पुलिस उसे हर संभावित स्थान पर तलाश रही है।