लखनऊ: पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए किसानों ने एलडीए पर किया प्रदर्शन

लखनऊ: पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए किसानों ने एलडीए पर किया प्रदर्शन

अमृत विचार, लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने शनिवार को मोहान रोड फेस-1 योजना में किसानों के फलदार पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसानों में एलडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक अभियंता कृष्ण कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। 

संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज वृक्षारोपण दिवस मनाया जा रहा है और सरकार पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ का अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित मोहान रोड फेस-1 योजना में किसानों के पूर्वजों द्वारा लगाए गए लाखों फलदार पेड़ों को काटने की साजिश रची जा रही है, जिसको रोकने के लिए और वृक्षारोपण दिवस मनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण पर हाथों में एक-एक पेड़ लेकर किसान और किसान संगठन इकट्ठा हुए है। जब तक हमारी एलडीए के साथ बातचीत नहीं तब तक हम ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि अगर मोहान रोड योजना में किसानों के पेड़ों पर आरा चलाने की कोशिश भी की गई तो किसान चिपको आंदोलन पार्ट-2 की शुरुआत मोहान रोड योजना से करेगा। जिसमें किसान परिवार सहित पेड़ में चिपक कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा। इस दौरान पूर्वांचल प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष लखनऊ अनार सिंह (अन्नु), वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, मंडल महामंत्री सरदार दिलराज सिंह, मंडल संगठन मंत्री राजकुमार यादव, मंडल मीडिया प्रभारी पवन गुप्त, जिला अध्यक्ष राजेश रावत, युवा जिला अध्यक्ष मनीष पटेल काका, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सरवन यादव, जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता (बीरू), युवा नगर अध्यक्ष आफताब आलम, जिला सचिव मदन लाल लोधी, जिला सचिव हरिपाल यादव जिला उपाध्यक्ष मनोज पटेल, जिला उपाध्यक्ष शारदा पटेल, समेत कई किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- Manipur Violence: लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा ने फूंका पीएम मोदी का पुतला