वैश्विक खाद्य संकट टालने और यूकेन से अनाज निर्यात बहाल करने को लेकर UN का रूस पर दबाव 

वैश्विक खाद्य संकट टालने और यूकेन से अनाज निर्यात बहाल करने को लेकर UN का रूस पर दबाव 

संयुक्त राष्ट्र। वैश्विक खाद्य संकट को टालने और यूक्रेन से अनाज के निर्यात की मंजूरी को लेकर रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने ही सहयोगी चीन और विकासशील देशों के साथ ही पश्चिमी देशों के दबाव का भी सामना करना पड़ा। संयुक्त राष्ट्र एवं सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने रूस द्वारा अनाज निर्यात संधि से सोमवार को बाहर आने के बाद यूक्रेन के बंदरगाहों को निशाना बनाए जाने के लिए उसकी निंदा की। 

उनका कहना था कि बंदरगाह पर स्थापित अवसंरचना को क्षतिग्रस्त करके रूस असैन्य ढांचों पर हमले संबंधी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन कर रहा है। रूस द्वारा काला सागर के एक बड़े हिस्से को नौवहन के लिए खतरनाक घोषित किये जाने के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि समुद्र में किसी सैन्य कार्रवाई के ‘विनाशकारी प्रभाव’ हो सकते हैं। रूस ने कहा कि उसने काला सागर के रास्ते अनाज के निर्यात को इसलिए रोका है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र यूक्रेन के अनाज समझौते के तहत उसके खाद्यान्न और उर्वरक को वैश्विक बाजार में पहुंच में आने वाली बाधाओं को दूर करने में असफल रहा है। 

क्रेमलिन ने कहा कि बैकिंग सहित अन्य बाधाओं को दूर किये जाने पर वह यूक्रेन से अनाज वाले जहाजों को भेजने पर फिर से विचार कर सकता है। चीन के संयुक्त राष्ट्र में उप राजदूत गेंग शुआंग ने रेखांकित किया कि विश्व निकाय के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने प्रतिबद्धता जताई है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि यूक्रेन और रूस के अनाज व उर्वरकों के वैश्विक बाजार के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस और संयुक्त राष्ट्र इस मुद्दे का समाधान करके निर्यात को बहाल करने के लिए काम करेंगे। 

अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफिल्ड ने आरोप लगाया कि रूस काला सागर का इस्तेमाल ‘ब्लैकमेल’ करने के लिए कर रहा है और इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है। उन्होंने सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्यों से एकजुट होकर रूस से वार्ता बहाल करने की अपील करने का आह्वान किया। कई विकासशील देशों ने यूक्रेन के अनाज निर्यात में कटौती से पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चेतावनी दी। उनका कहना है कि इसके कारण गेहूं की कीमतों में पहले ही वृद्धि हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें- भारतीय मूल के अधिकारी के साथ नस्ली भेदभाव की जांच करेगी सिंगापुर पुलिस 

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल
संतकबीर नगर: हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
12 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का जन्म
प्रयागराज : केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच सौंपने के नियमों को किया स्पष्ट