अयोध्या : छह सीएचसी को छोड़ अन्य जगहों पर नहीं लगवाया जा सका हेल्थ एटीएम
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। जिले में लोगों को बेहतर और कम समय में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पतालों को हेल्थ एटीएम से लैस किए जाने की योजना एक बार फिर थम गई है। जनपद में कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को छोड़ दें तो अन्य सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एटीएम से लैस नहीं किया जा सका है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अन्य स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही वहां भी लोगों को सुविधाएं मिलने लगेंगी।
बता दें कि स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए शुरू की गई यह योजना अब परवान नहीं चढ़ पा रही है। जिसके कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को जांच के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मवई, रुदौली, सोहावल, बीकापुर, तारुन, मसौधा में ही अभी तक हेल्थ एटीएम स्थापित हो चुका है। यहां लोगों को सुविधाएं मिल रही है। शेष अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम नहीं लग सका है। इस मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने कहा कि हेल्थ एटीएम लगवाने को लेकर पत्राचार किया जा रहा है, जल्द ही अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी।
रुदौली में लगा था पहला हेल्थ एटीएम
जनपद में पहला हेल्थ एटीएम 14 दिसंबर 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में स्थापित किया गया था। जिसका शुभारंभ रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने तत्कालीन सीएमओ डॉ. अजय राजा की उपस्थिति में किया था। हेल्थ एटीएम को लेकर दावा किया गया था कि इसके लगने से कम समय में शरीर की स्क्रीनिंग होगी। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लम्बाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास की जांच हो जायेगी। इसके साथ ही इसमें पैथालॉजी टेस्ट भी होंगे जिसमें ग्लूकोज, हिमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल आदि की भी जांच हो सकेगी।
ये भी पढ़ें -Manipur Violence : महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को लेकर भाकपा 'माले' का प्रदर्शन, AISA ने भी जताया विरोध