पीलीभीत: ससुराल से लौट रहे बाइक सवार की मौत, साथी घायल

पीलीभीत: ससुराल से लौट रहे बाइक सवार की मौत, साथी घायल

पीलीभीत, अमृत विचार। ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शाहजहांपुर के कस्बा तिलहर निवासी राजेंद्र कुमार अपने साडू तिलहर थाना क्षेत्र के ही गांव इटौआ निवासी अहिबरन के साथ गांव कल्यानपुर तालुके करेली स्थित अपनी ससुराल आए हुए थे। दोनों युवक आपस में साडू थे। बताते हैं कि मंगलवार देर शाम दोनों युवक ससुराल से घर वापस जाने के लिए निकले। ससुराल से करीब एक  किलोमीटर की दूरी ही तय कर पाए थे, कि गांव पसियापुर के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,  जिससे अहिवरन की मौके पर  मौत हो गई जबकि दूसरा युवक राजेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची करेली पुलिस ने घायल को नगर स्थित सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे स्तरीय उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने  शव पोस्टमार्टम के लिए  भिजवाया है।

बता दें कि गांव कल्यापुर तालुके करेली निवासी संजय कुमार मृतक के साले हैं। सड़क हादसे में हुई मौत की घटना के बाद ससुराल में कोहराम मच गया । उपनिरीक्षक गोपाल सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल भिजवाया गया है।  तहरीर मिलने पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: साहब! मेरी FIR कराओ...काउंसलिंग के नाम पर टाल रही पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला