रायबरेली : मंडलायुक्त ने सुनी फरियाद, लंबित विवेचाओं पर जताई नाराजगी
अमृत विचार, रायबरेली । मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बचत भवन में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी। उनके सामने भूमि, आवास, सड़क, पानी, राशन, सुरक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित मामले आए। जिसे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मामले का समयान्तर्गत गुणवत्तापरक निस्तारण कराएं।
मंडलायुक्त ने कुछ मामले को अधिकारियों को सौंपते हुए उन्हें फील्ड में जाकर तुरंत निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व के मामले में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर मुआयना करने के उपरांत मामले का निस्तारण करें। मौके पर मुआयना करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाएं। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि समस्याओं के निस्तारण में अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के सामने जनता दर्शन में फरियादियों की भीड़ उमड़ी। भीषण उमस के बाद भी न्याय की आस में फरियादी मैडम के पास पहुंचे। इस दौरान यह भी मामला सामने आया कि महत्वपूर्ण विभाग की लंबित विवेचनाओं को दबा दिया जाता है और जो फरियादी कई बार फरियाद लगा चुके हैं उन्हें बाहर से ही चलता कर दिया जाता है। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर कर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह सब नहीं चलेगा। हर फरियादी की समस्या का निस्तारण करना होगा। लंबित विवेचाओं को वह खुद देखेंगी और जिन विभाग की अधिक विवेचना लंबित मिलेंगी उन पर कार्रवाई होगी।
जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन के अतिरिक्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम-एसपी को छोड़ सभी को कराया ताकीद
मंडलायुक्त ने डीएम-एसपी को छोड़ सभी विभाग के अधिकारियों को ताकीद कराया कि वह समय पर कार्यालय में बैठेंगे। अधिकारियों के कार्यालय पर न बैठने की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर औचक निरीक्षण कराया जाएगा और फिर कार्रवाई की जाएगी।
साहब 2015 से बंद है पेंशन
ग्राम पटकापुर कमालगंज सलोन निवासी बुजुर्ग 85 वर्षीय शिवपति जब मंडलायुक्त के सामने हाथ जोड़कर पहुंची तो मंडलायुक्त खड़ी हो गईं और उन्हें कुर्सी पर बैठाया तथा समस्या सुनी। शिवपति ने बताया कि उसके पति छोटेलाल डाक विभाग में कार्यरत थे। उनके निधन के बाद उसे पेंशन मिलती थी लेकिन 2015 से पेंशन बंद है। इस पर मंडलायुक्त ने तत्काल पेंशन चालू कराने के निर्देश दिए।
सीएमओ को लगाई फटकार
शहर के सत्यम हॉस्पिटल में तीन साल के बच्चे के हाथ में गैंग्रीन होने के कारण उसकी मौत के मामले में मंडलायुक्त ने सीएमओ से जवाब तलब किया। जनता दर्शन में मृत बच्चे के पिता और परिवार के लोगों ने मंडलायुक्त से मिलकर कार्रवाई न होने की बात कही। इस पर मंडलायुक्त ने सीएमओ से पूछा कि अभी तक अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। इतनी देर क्यों की जा रही है। मंडलायुक्त ने सीएमओ को फटकार लगाते हुए इसकी रिपोर्ट भेजने को कहा।
जनता दर्शन में महिला हुई बेहोश
जनता दर्शन के दौरान भीषण उमस के चलते परशदेपुर की रजिया बानो बेहोश हो गईं, जिस पर महिला सिपाहियों ने उन्हें उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया। रजिया बानो मंडलायुक्त के सामने दहेज उत्पीड़न को लेकर शिकायत करने आई थीं। महिला ने बताया कि अतिरिक्त दहेज को लेकर उसके ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते हैं।
विश्व दलित परिषद ने किया प्रदर्शन
रोड पटरी किनारे रहने वाले लोहार, बढ़ई समुदाय के लिए आवास के साथ रोजगार की मांग को लेकर विश्व दलित परिषद के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया तथा मंडलायुक्त के सामने मांग रखी। इस पर मंडलायुक्त ने डीएम माला श्रीवास्तव से जानकारी ली। बताया गया कि इस समुदाय के पुर्नवास के लिए ग्रीनशाह पुरवा में जगह चिन्हित की गई है। जल्द ही इस पर कार्य किया जाएगा।
खिलाड़ी ने लगाया आरोप
खिलाड़ी सबा बुतुल आब्दीन भी मां के साथ मंडलायुक्त से मिलने पहुंची लेकिन उन्हें इंतजार करना पड़ा। इस पर खिलाड़ी ने जमकर हंगामा किया तथा आरोप लगाया कि भाजपा का झंडा और कागज लेकर चलने वालों को इंट्री आराम से मिल रही है। खिलाड़ी ने बताया कि वह बराबर आर्थिक सहयोग की मांग कर रही हैं लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
ये भी पढ़ें - आजमगढ़ : कार्यक्रम में डीएम व एसपी ने यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ