आजमगढ़ : कार्यक्रम में डीएम व एसपी ने यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आजमगढ़ । परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन हाल में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि, जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

एसपी व डीएम ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया। कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्रा, एनसीसी कैडेट, स्काउड गाइड ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं व आमजन को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस दौरान नशे की हालत में वाहन न चलाना, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल व इयरफोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, चार-पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग करने, दो- पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई।

इसके बाद डीएम और एसपी ने सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया। पुलिस लाइन से सिविल लाइन, कलेक्ट्रेट चौराहा, अग्रसेन चौराहा, पंचदेव चौराहा होते हुए रैली में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने गोष्ठी में छात्र-छात्रओं व अन्य लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - Vande Bharat Train : लखनऊ से गोरखपुर आ रही वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर चलाए गए पत्थर, इस बार ईसी का चटका शीशा

संबंधित समाचार