बाजपुर: पानी की निकासी को लेकर चाचा-भतीजे का परिवार भिड़ा 

बाजपुर: पानी की निकासी को लेकर चाचा-भतीजे का परिवार भिड़ा 

बाजपुर, अमृत विचार। पानी निकासी को लेकर चाचा-भतीजे के पारिवार में विवाद हो गया, जिसमें देखते ही देखते मारपीट होने लगी। एक युवक के चोटें भी आई हैं। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है।

ग्राम चकरपुर निवासी लाखन सिंह पुत्र गणेशी लाल ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने से पानी की निकासी के लिए नाली गुजर रही है। आरोप है कि उसके भतीजे संजीव पुत्र स्व.पान सिंह आदि ने नाली को बंद कर दिया, जिससे गंदा पानी उसके घर में घुस रहा, जिसके चलते उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।

सोमवार रात 9 बजे नाली का पानी खोलने के लिए कहा तो वे लोग घर के आगे गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें उसके बेटे तेज सिंह के काफी चोटें आई हैं। बेटे से डेढ़ लाख रुपये छीनने का आरोप भी लगाया है।

दूसरे पक्ष के संजीव कुमार ने बिना किसी बात के उसके घर में घुसकर पत्नी एवं बहन से छेड़छाड़ व मारपीट तथा भाई राजेंद्र की जेब से 70 हजार रुपये व मोबाइल निकाल ले जाने का आरोप लगाया। संजीव की बहन की ओर से भी अपने चाचा लाखन सिंह व उसके परिवार के विरुद्ध तहरीर दी गई है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: व्यापारियों ने मंडी के गेट पर जड़ा ताला, प्रदर्शन 
 

 

 

ताजा समाचार