China Rain Update: चीन के कुछ हिस्सों में आ सकता है तूफान या भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

बीजिंग। चीन में फिर से अतिवृष्टि के मद्देनजर पीला (येलो) अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को यह चेतावनी जारी की। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों (मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक) में ग्वांगडोंग, गुआंग्शी, फ़ुज़ियान, हुनान, गुइझोउ और युन्नान के प्रांतीय क्षेत्रों सहित दक्षिणी चीन के कुछ हिस्सों में भारी बारिश या तूफान आ सकता है।
विभाग ने हालांकि गुआंग्शी और युन्नान के कुछ इलाकों में 180 मिमी तक की मसूलाधार बारिश होने का अनुमान जताया गया है। विभाग ने कहा है कि कुछ क्षेत्रों में प्रति घंटे 30 मिमी से 70 मिमी से अधिक भारी बारिश होगी, साथ ही आंधी और तूफान जैसी गंभीर स्थिति भी बन सकती है। स्थानीय सरकारों को भारी या मूसलाधार बारिश से निपटने के लिए तैयार रहने और शहरों, खेतों और मछली तालाबों में जल निकासी प्रणालियों का निरीक्षण करने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा परिवहन अधिकारियों को भारी बारिश वाले क्षेत्रों और जलजमाव वाले इलाकों में यातायात नियंत्रण करने उपाय करने को कहा गया है। चीन में चार स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली है, जिसमें लाल सबसे गंभीर चेतावनी को दर्शाता है, उसके बाद नारंगी, पीला और नीला होता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस महीने की शुरुआत में चेतावनी जारी की थी कि चीन में जुलाई में बाढ़, आंधी और उच्च तापमान सहित कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- Climate change : क्या समय को समझना जलवायु परिवर्तन के खिलाफ दौड़ की कुंजी हो सकता है?