Commonwealth Games 2026 : ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से हटा, जानिए वजह

Commonwealth Games 2026 : ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से हटा, जानिए वजह

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य अनुमानित खर्चों में इजाफे के कारण 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से हट गया है। विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पिछले साल इस बहु खेल प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए सहमत हुई थी ‘लेकिन किसी भी कीमत पर नहीं। एंड्रयूज ने कहा कि उनकी सरकार ने शुरुआत में पांच शहरों में खेलों के आयोजन के लिए दो अरब 60 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (एक अरब 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का बजट रखा था लेकिन हाल के अनुमानों के अनुसार संभावित लागत सात अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (चार अरब 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गई है।

एंड्रयूज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने मेजबानी अनुबंध से हटने के अपनी सरकार के फैसले के बारे में राष्ट्रमंडल खेल आयोजकों को सूचित कर दिया है।  एंड्रयूज ने कहा, ‘‘आज का दिन उन खर्चों के अनुमानों में गलती ढूंढने के बारे में नहीं है। 12 दिवसीय खेल आयोजन के लिए छह से सात अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, हम ऐसा नहीं कर रहे हैं- इस पैसे को खर्चने का कोई फायदा नजर नहीं आता, यह सिर्फ खर्चा है और कोई फायदा नहीं।’’ राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने एक बयान जारी कर कहा कि वे अपने विकल्पों पर सलाह ले रहे हैं। 

सीजीएफ ने कहा कि अनुमानित लागत में वृद्धि मुख्य रूप से क्षेत्रीय, बहु-शहर मेजबान मॉडल और विक्टोरिया सरकार के आयोजन स्थलों की योजना में बदलाव और अधिक खेलों को शामिल करने के फैसले के कारण हुई। सीजीएफ के बयान में कहा गया, ‘‘हम निराश हैं कि हमें केवल आठ घंटे का नोटिस दिया गया और सरकार के इस निर्णय पर पहुंचने से पहले संयुक्त रूप से समाधान खोजने के लिए स्थिति पर चर्चा करने पर कोई विचार नहीं किया गया।’’ वर्ष 2026 के खेल 17 से 29 तक गिलॉन्ग, बेंडिगो, बल्लारत, गिप्सलैंड और शेपार्टन में होने थे। 

ये भी पढ़ें : WFI Elections : डब्ल्यूएफआई के चुनाव फिर टले, Gauhati High Court 28 जुलाई को करेगा अगली सुनवाई