संभल: नौकरी का झांसा देकर युवतियों से लाखों ठग कर भागी कंपनी, हंगामा
कंपनी ने युवतियों से ऐंठे छह छह हजार रुपये और बंद किया आफिस, हंगामे पर पहुंची पुलिस, युवतियों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई

संभल में ठगे जाने के बाद प्रदर्शन करतीं पीड़ित युवतियां
संभल, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक कंपनी के कर्मचारियों ने नौकरी का झांसा देकर युवतियों से लाखों रुपये हड़प लिए। युवतियों ने कंपनी का आफिस बंद होने पर कर्मचारियों से संपर्क किया तो अभद्रता की गई। भड़कीं युवतियों ने कंपनी के आफिस पर प्रदर्शन और हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवतियों से जानकारी ली। ठगी के मामले में पुलिस को तहरीर दी गई।
संभल तहसील क्षेत्र के कई गांवों की दो दर्जन से ज्यादा युवतियों से शहर के मुहल्ला कोट पूर्वी में एक कंपनी के कर्मचारियों ने संपर्क किया। युवतियों से किट के नाम पर छह-छह हजार रुपये लिए गए। कहा गया कि काम करते हुए दूसरे युवतियों को जोड़कर किटें दी जानी हैं। संभल में काम करने पर प्रतिमाह 15 हजार रुपये मिलेंगे जबकि बाहर काम करेंगी तो 25 हजार रुपये महीना मिलेगा।
युवतियों के संपर्क में कंपनी का एक युवक और एक युवती रही। युवतियों को जब पता चला कि कंपनी का आफिस बंद है तो कर्मचारियों से संपर्क किया। आरोप है कि युवतियों के साथ अभद्रता की गई और कहा कि अभी पैसा गया है, आगे जान से भी जा सकती है। जिसके बाद सोमवार को कई युवतियां कंपनी के आफिस पहुंच गईं।
युवतियों ने नौकरी का झांसा देकर रकम ऐंठने के मामले को लेकर हंगामा किया। युवतियों ने प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग उठाई। युवतियों के हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने युवतियों से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद युवतियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई और ऐंठी रकम वापस दिलाने की मांग उठाई। इस दौरान प्रियंका, पूनम, सोनम, मीना, पूजा, अंजलि, शिवानी, काजल, प्रिया, दीक्षा, सपना आदि रहीं।
ये भी पढ़ें:- संभल : प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगाई चौपाल, अफसरों को किया सतर्क