अयोध्या: नौ अगस्त को 11 ब्लाकों पर शिक्षकों का धरना, 27 को सामूहिक बैठक

एक साथ 5000 शिक्षक मांगों को लेकर भरेंगे हुंकार 

अयोध्या: नौ अगस्त को 11 ब्लाकों पर शिक्षकों का धरना, 27 को सामूहिक बैठक

अयोध्या, अमृत विचार। 27 जुलाई को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की सभी ब्लाक इकाइयां खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सामूहिक बैठक करेंगी। इसके बाद नौ अगस्त को संघ से जुड़े पांच हजार शिक्षक हक के लिए हुंकार भरेंगे। 
  
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद के शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं लेखाधिकारी कार्यालय स्तर पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। 

निराकरण में पटल सहायकों के साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसके उलट कार्यों में तरह-तरह की अड़ंगेबाजी की जा रही है। वहीं प्रदेश स्तर पर शिक्षकों की पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा सुविधा सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद, शिक्षकों की पदोन्नति, ब्लॉक के भीतर स्थानांतरण, चयन वेतनमान के मामले लंबित है। 

इसे लेकर वृहद आंदोलन प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा के नेतृत्व में चलाया जाएगा। जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि आगामी 27 जुलाई को ब्लॉक कार्य समितियों की बैठक करते हुए शिक्षकों की समस्याएं सूची सहित निर्धारित प्रारूप पर सभी स्तर पर दी जायेगी। 

इसे लेकर जिला संगठन को 30 जुलाई तक समस्याओं का संकलन होगा। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने बताया शिक्षकों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसके लिए संगठन कटिबद्ध है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : यूपी ATS ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार, सैन्य प्रतिष्ठानों के फोटो और जरूरी जानकारियां भेज चुका है पाकिस्तान

 

ताजा समाचार