सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी...खुल गया राज, किसने किया था पहले प्रपोज

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी...खुल गया राज, किसने किया था पहले प्रपोज

नई दिल्ली। इन दिनों सीमा हैदर और सचिन ठाकुर की लव स्टोरी की चर्चा हर किसी शख्स की जुबां पर है। पाकिस्तान से भारत आई सीमा और सचिन अब खुशहाल जीवन जी रहे हैं। दोनों को कई कई दूर से लोग मिलने आ रहे हैं, घर पर भीड़भाड़ खूब जमा रहती है।

आपको बता दें, सीमा और सचिन की प्रेम कहानी की शुरुआत पबजी गेम से शुरू हुई और प्यार इतना गहरा हो गया कि सीमा ने फैसला कर लिया कि उसे सचिन से मिलना है। सीमा पाकिस्तान से भारत आई और सचिन से मिलने नोए़डा में मौजूद रबुपुरा इलाके में पहुंची।

फिलहाल सीमा और सचिन की लव स्टोरी ज्यादातर लोग जानते ही हैं, लेकिन एक सवाल जरूर उठता है कि पहले प्रपोज किसने किया था। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो सचिन के घर का बताया जा रहा है। वीडियो में कई लोग सचिन और सीमा के पास में खड़े हैं, जिसमें कोई शख्स पूछता है कि तुमने सीमा को कैसे पटाया? सवाल सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं, लेकिन सचिन ने सवाल के जवाब में बताया कि किसने प्रपोज किया। सचिन ने बताया कि सबसे पहले सीमा ने मुझे मेसेज किया था, उसके बाद बात होने लगी। कुछ दिनों बाद सीमा ने प्रपोज कर दिया था। 

यह भी पढ़ें-सीमा हैदर ने पाकिस्तानियों के लिए वीडियो किया शेयर, कहा- जितनी चाल चलनी हैं चल लो, जितने भी इल्जाम...

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा