मनरेगा में काम करने वालों को खेतों में पौधे लगाने को प्रेरित करें : डॉ. अरुण कुमार

प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री बोले- सरकार उन्हें अनुदान देगी, पौधे भी निशुल्क देगी, एमआईटी कॉलेज परिसर में रोटरी क्लब की ओर से पौधरोपण और संगोष्ठी का आयोजन

मनरेगा में काम करने वालों को खेतों में पौधे लगाने को प्रेरित करें : डॉ. अरुण कुमार

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि मनरेगा में कार्य करने वालों को खेत के आसपास 200 पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। सरकार उन्हें अनुदान भी देगी और पौधे भी निशुल्क देगी।

वन राज्यमंत्री ने यह बातें शनिवार को रामगंगा विहार स्थित एमआईटी कॉलेज परिसर में रोटरी क्लब की ओर से पौधरोपण और संगोष्ठी के दौरान कही। संगोष्ठी का आरंभ मुख्य अतिथि वन मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया। स्वागत भाषण में क्लब के अध्यक्ष शरमिताभ सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

 उन्होंने परिसर में नगर विधायक रितेश गुप्ता आदि के साथ रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री ने डीएफओ सूरज को निर्देश दिया कि जो भी पौधे लगाए जाएं उनका रखरखाव और ट्री गार्ड की व्यवस्था जरूर कराएं। स्कूल के बच्चों को पौधरोपण करने के लिए पौधा दिया जाए।

 इस दौरान क्लब के सचिव राजीव सक्सेना, राजेश खन्ना, भाजपा नेत्री प्रिया अग्रवाल, आदेश श्रीवास्तव, सुमन वार्ष्णेय, अतुल माथुर, दीपक मोहन, कपिल गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं सर्किट हाउस में पहुंचने पर नामित सदस्य जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति प्रदीप सक्सेना एडवोकेट, नीतू सक्सेना, दीपक सक्सेना आदि ने बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने डीएफओ सूरज के साथ वन विभाग की आजाद नगर की नर्सरी का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जेल अधीक्षक बंदियों के सोने के लिए बैरकों में डलवा रहे स्लैब, भीड़ अधिक होने से उठना-बैठना हो रहा है कठिन