रुद्रपुर: तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

रुद्रपुर: तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय युवक का शव तालाब में उतराता मिला। सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार रंपुरा वार्ड-22 निवासी 17 वर्षीय विवेक कोली एक प्लाईवुड की कंपनी में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर वह ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था और देर रात तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की और सुबह आने की संभावना जताते हुए शनिवार तक इंतजार किया कि सुबह साढ़े दस बजे सूचना मिली कि युवक का शव रंपुरा बस्ती से तीन किलोमीटर से प्रीत बिहार कॉलोनी स्थित एक तालाब में उतराता हुआ देखा गया है। जिसकी खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना मिलने पर एसएसआई अर्जुन गिरि व रंपुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव तालाब में उतराता देखा और घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर उसका जूता पड़ा हुआ था। कुछ ही दूरी पर किसी अन्य युवक का पजामा, बालों में लगाने वाला हेयर बैंड सहित कई संदिग्ध हालात वस्तुएं मिलीं। मृतक के नाक व मुंह से खून भी बह रहा था। जिसे देखकर मृतक के बड़े भाई अमन कोली ने हत्या की आशंका जताई है।

उनका कहना था कि कई लोगों द्वारा जानकारी दी गई है कि शुक्रवार की दोपहर को विवेक चार दोस्तों के साथ देखा गया। शव मिलने के बाद से उसके दोस्त गायब हैं। ऐसे में मृतक के भाई ने पुलिस से मामले की जांच शुरू करने की मांग की। उधर एसएसआई अर्जुन गिरि ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव को देख संदिग्ध गतिविधियों प्रतीत हो रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस संदिग्ध युवकों से पूछताछ करेगी।  

पिछले साल जलाकर मारने का किया था प्रयास
रुद्रपुर। रंपुरा बस्ती निवासी विवेक पर इससे पहले भी कातिलाना हमला हो चुका था। मृतक के भाई अमन कोली ने बताया कि वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एक दल के कुछ युवा कार्यकर्ताओं से उसके छोटे भाई विवेक का विवाद हो गया था। जिसके बाद युवकों ने घर के सामने पहले भाई को मार-मार कर अधमरा कर दिया और उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया। उपचार के बाद विवेक को ठीक किया गया। जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है। अमन ने छोटे भाई की हत्या करने की आशंका जताई है।

अच्छा तैराक था विवेक 
रुद्रपुर। रंपुरा बस्ती से तीन किलोमीटर दूर प्रीत विहार फाजलपुर महरौला के मध्य बना तालाब बिल्कुल भी नहाने योग्य नहीं है, क्योंकि तालाब की गहराई काफी है। मगर उसका पानी बहता हुआ नहीं है। मगर बारिश होने के कारण तालाब का जलस्तर बढ़ गया और युवक एक बेहतर तैराक भी है। स्थानीय लोगों का कहना था कि वह तेज बहाव में भी तैरना जानता था। इसके अलावा विगत कुछ माह पहले भी घटनास्थल पर लगे एक पेड़ पर बुजुर्ग का शव लटका मिला था। जिस कारण लोग उस ओर डर की वजह से जाते नहीं थे।

ताजा समाचार

अयोध्या: चीनी मिल में रिपेयरिंग के दौरान गिरने से श्रमिक की मौत  
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मातम में बदली ईद की खुशियां, दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे...
कानपुर में BJP झंडे के साथ सोशल मीडिया पर Selfie करनी होगी पोस्ट...सजेंगे भाजपा कार्यालय, मिष्ठान वितरण के साथ ढोल भी बजेगा
रामपुर : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्रेम जाल में फंसाकर युवती से हड़पे तीन लाख रुपये...चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज  
Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा को प्रिय है लाल महावर, इस नवरात्रि आलता डिज़ाइन से बढ़ाये अपने पैरों की शोभा 
Ayodhya Crime News : रामनवमी मेले में चोरी व लूटपाट करने आई पांच महिलाएं गिरफ्तार