बाढ़ के दौरान नहीं खुले ITO बैराज के गेट, अब इंडियन नेवी और एयरफोर्स करेगी मदद

बाढ़ के दौरान नहीं खुले ITO बैराज के गेट, अब इंडियन नेवी और एयरफोर्स करेगी मदद

राजधानी में यमुना  में आए उफान के बाद नदी का पानी शहर के अंदर घुस आया है। जिस के कारण कई  इलाके जलमग्न हो गए है। इसमें सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि जब यमुना से पानी आगे निकालने की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब आईटीओ के पास बने बैराज के गेट खुल ही नहीं सके।

वहीं जानकारी के अनुसार  इन गेट को खोलने के लिए अब नेवी और एयरफोर्स की एंट्री होने जा रही है। हालांकि  भारतीय सेना पहले से ही बैराज के गेट खोलने में जुटी है। लेकिन वह एक ही गेट खुलने में सफल रही थी। अब भी चार गेट खोलने बाकी है। जानकारी के अनुसार  नेवी की इस टीम में डाइवर्स, वेल्डिंग और कटिंग के विशेषज्ञ शामिल हैं। वहीं इस मिशन में एयरफोर्स के शामिल होने की भी खबरें सामने आ रही है।

इस बीच दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटने की खबरें सामने आ रही है। हालांकि बाढ़ अभी भी  खतरे के निशान से ऊपर बनी हुई है। यमुना का जलस्तर 207.53 मीटर पर पहुंचा था. सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच यमुना का जलस्तर 21 सेंटीमीटर नीचे आया है। रेगुलेटर टूटने के बाद यमुना का जो पानी दिल्ली में दाखिल हो रहा था, उसे अब रोक दिया गया है।

ये भी पढ़ें- खड़गे ने पूर्वोत्तर के कांग्रेस नेताओं के साथ की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा