रायबरेली: जिले के आठ विकास खंडों में नए खंड विकास अधिकारियों की हुई तैनाती

रायबरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने जनपद के आठ विकास खंडों में नए खंड विकास अधिकारियों की तैनाती की है। इसमें से कई ब्लाकों में इन पदों पर दूसरे ब्लॉक में तैनात खंड विकास अधिकारियों के पास प्रभाव चल रहा था। ऊंचाहार के खंड विकास अधिकारी हरिशचंद गुप्ता को अब पूर्ण रूप से जगतपुर ब्लॉक का बीडीओ बनाया गया है। ऊंचाहार में कामरान नेमानी को बीडीओ बनाया गया है।
इसी प्रकार राही विकासखंड में गौरी राठौर को बीडीओ बनाया गया है। यहां की जिम्मेदारी संभाल रहे जितेंद्र सिंह का जौनपुर जनपद में स्थानांतरण हो गया था। लालगंज में सपना अवस्थी को वीडियो बनाया गया है ।अभी तक यहां तैनात रही अंजू वर्मा को खीरों ब्लॉक का खंड विकास अधिकारी बनाया गया है। शिवगढ़ में साबिर अनवर को जॉइंट बीडीओ के रूप में तैनाती दी गई है। यहां का अतिरिक्त भार देख रहे शिवकुमार अब पूर्ण रूप से हरचंदपुर विकासखंड के बीडीओ होंगे।
महाराजगंज ब्लॉक में वर्षा सिंह नई बीडीओ होंगी। यहां का प्रभार देख रहे शिव बहादुर पूर्ण रूप से बछरावां के खंड विकास अधिकारी होंगे। इसके अलावा अमावा ब्लाक में संदीप सिंह और डीह ब्लॉक में धीरेंद्र तिवारी को नया बीडीओ बनाया गया है। इन दोनों विकास खंडों में अभी तक जितेन सिंह की तैनाती थी। जिनका स्थानांतरण जौनपुर हो गया है।
इसी के साथ छतोह ब्लॉक में वीरेंद्र वर्मा को जॉइंट बीडीओ के रूप में तैनाती दी गई है ।अभी तक यहां का प्रभार देख रहे शशि तिवारी अब पूर्ण रूप से सलोन के खंड विकास अधिकारी होंगे। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की संस्तुति के बाद जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने नई तैनाती को अनुमोदित किया है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: घर से फरार प्रेमी युगल का फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस