NCCF दिल्ली-NCR में मोबाइल वैन के जरिये 90 रुपये किलो के भाव बेचेगा टमाटर, अभी भी रहेगा आम लोगों की पहुंच से दूर

NCCF दिल्ली-NCR में मोबाइल वैन के जरिये 90 रुपये किलो के भाव बेचेगा टमाटर, अभी भी रहेगा आम लोगों की पहुंच से दूर

नई दिल्ली। टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर की बिक्री शुरू करेगा। शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। लेकिन भी टमाटर आम लोगों की पहुंच से दूर ही रहेगा।

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु: RSS की प्रांत प्रचारक बैठक ऊटी में शुरू

उन्होंने कहा कि नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ कार्यालय में और ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये से टमाटर बेचे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्था सप्ताहांत के दौरान लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में बिक्री शुरू करेगी।

सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड को केंद्र सरकार से टमाटर बेचने का निर्देश मिला है क्योंकि देश के कई हिस्सों में इस प्रमुख सब्जी की खुदरा कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली: तीन जल शोधन संयंत्रों के बंद होने से पीने के पानी की किल्लत, CM ने दी चेतावनी