हल्द्वानी: हैड़ाखान मार्ग पर मलबा आने से 3 घंटे बंद रहा 

पोकलैंड व जेसीबी मशीनों से मलबा हटने के बाद हुआ वाहनों का संचालन 

हल्द्वानी: हैड़ाखान मार्ग पर मलबा आने से 3 घंटे बंद रहा 

मार्ग पर कीचड़ होने के चलते वाहन चालकों को करनी पड़ी मशक्कत 

हल्द्वानी, अमृत विचार। हैड़ाखान मार्ग पर बारिश होने के चलते पहाड़ से मलबा आने पर करीब 3 घंटे तक आवागमन ठप रहा। लोनिवि के कर्मचारी जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से मार्ग से मलबा साफ किया फिर कही जाकर छोटे वाहनों का निकलना हुआ। 

मंगलवार सुबह तेज बारिश के चलते हैड़ाखान मार्ग में मलबा आने से मार्ग आवागमन बाधित रहा। बारिश निकलने के बाद सुबह 10 बजे रास्ते से मलबा हटाने का कार्य जेसीबी व पोकलैंड मशीनों से शुरू हुआ जो दोपहर 1 बजे तक चलता रहा। इस दौरान वाहनों के निकलने पर रोक लगी रही।

इस बीच 2 से 3 बार मार्ग को पूरी तरह से बंद रखा गया। इस दौरान वाहनों की कतार लग गई रास्ते से मलबा पूरी तरह साफ होने के बाद ही छोटे वाहनों का निकलना हुआ। मार्ग में करीब 1 फीट कीचड़ होने के चलते वाहन चालकों को गाड़ियां निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

वहीं जानकारों के मुताबिक बारिश होने के चलते हैड़ाखान मार्ग पर मलबा आने का क्रम जारी रहेगा सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग पर बड़े वाहनों के आवाजाही पर प्रशासन ने रोक लगा दी गई है, एहतियात के तौर पर मार्ग पर पुलिस कर्मियों के साथ ही लोनिवि के कर्मी भी रास्ते पर नजर बनाए हुए हैं।

इधर, नैनीताल प्रांतीय खंड लोनिवि के एई मनोज पांडे ने बताया कि हैड़ाखान मार्ग पर 3 किलोमीटर की रेंज का निरीक्षण किया गया है, इस दौरान मार्ग से मलबा हटाने का कार्य किया गया। मलबा हटने के बाद ही वाहनों को निकलने दिया गया।