रायबरेली: अवैध असलहे से साथ युवक ने बनाई रील, जांच में जुटी पुलिस

सरेनी, रायबरेली, अमृत विचार। आजकल रील्स बनाने का दौर बहुत तेजी से आम जनमानस के जीवन में पैर पसार रहा है। अभी हाल ही में एक महिला कॉन्स्टेबल का रील्स बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। और युवाओं को असलहे के साथ प्रदर्शन कर रील्स बनाना एक नया ट्रेंड हो चुका है।
एक ऐसा ही मामला सरेनी थाना क्षेत्र के तेज गाँव का है। जहां एक सूरज सिंह नाम का युवक असलहा का प्रदर्शन कर रील्स वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। युवक ने अवैध असलहे के साथ रील बनाकर खुद वायरल किया है।
वायरल होने के बाद लोगों के तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं। मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस महकमा सक्रिय हुआ है। कोतवाल हरिकेश सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। युवक की तलाश की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: एसपी आकाश तोमर का तबादला, अंकित मित्तल बनाए गए जिले के नए पुलिस अधीक्षक