हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश कहर, मनाली में फंसे 30 लोग

हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश कहर, मनाली में फंसे 30 लोग

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते आलू ग्राउंड मनाली में 30 लोग फंस गए हैं। ये सभी लोग किसान भवन में फंसे हैं लेकिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यह जानकारी कुल्लू जिले के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सोमवार को कुल्लू में दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों को मंगलवार सुबह एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें - दिल्ली: भारी बारिश के कारण दीवार ढहा, पार्किंग कर्मी की मौत, दुकानदार घायल

इस संबंध में प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों से भारी बारिश के कारण चार लोगों के ब्यास नदी में बहने की सूचना है। श्री गर्ग ने कहा कि कसौल में भारी बारिश के कारण फंसे हए 25 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। उन्होंने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि आपदा के समय धैर्य से काम लें।

बाढ़ का अंदेशा होने पर सुरक्षित स्थान पर जाएं। आम लोग और पर्यटक नदी नालों और पानी के संभावित तेज बहाव वाले स्थानों से दूर रहें। भूस्खलन वाली पहाड़ी की तरफ या नदी के साथ लगती सड़क पर वाहन पार्क न करें। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। अति आवश्यक परिस्थितियों में ही यात्रा करें।

भारी बारिश के रैड अलर्ट पर सरकार और जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। आपदा के समय किसी भी प्रकार की मदद के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपातकाल नंबर 1077 पर अवश्य कॉल करें एवं सभी जिलावासी आपदा के समय प्रशासन का सहयोग करें।

ये भी पढ़ें -  उपेक्षा: मिजोरम के गृहमंत्री ने कहा- विस्थापितों को राहत के लिए केंद्र से नहीं मिली है कोई सहायता