America: अमेरिका में बिजली के तारों से टकराया विमान, एक की मौत, एक घायल
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका में पश्चिमी प्रांत कैलिफ़ोर्निया के सैन राफेल हवाई अड्डे पर शनिवार रात एक विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
SRPD ASSISTS WITH LAST NIGHT’S PLANE CRASH NEAR SAN RAFAEL AIRPORT:
— San Rafael Police Department (@SanRafaelPolice) July 9, 2023
On July 8, 2023, at 10:25 PM, the San Rafael Fire Department and the San Rafael Police were notified of a power outage in the Smith Ranch area. The caller stated that they thought the power outage was caused by… pic.twitter.com/5ttMOynRlo
उन्होंने बताया कि प्रांत नेवादा के मिंडेन से रवाना हुआ, विमान रनवे की ओर आ रहा था उसी दौरान, विमान की टेल फिन बिजली के तारों से टकराकर पास में ही दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
इसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मैरिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने ट्वीट किया, “पायलट की हालत गंभीर है, जबकि उसके यात्री की मौत हो गई।”
ये भी पढ़ें:- Japan: टोक्यो में हीट स्ट्रोक अलर्ट, 35 डिग्री तक पहुंचा तापमान