लखनऊ: टीले वाली मस्जिद के बोर्ड को लेकर शुरू हुआ विवाद, हिन्दू महासभा ने लिखा पत्र

लखनऊ: टीले वाली मस्जिद के बोर्ड को लेकर शुरू हुआ विवाद, हिन्दू महासभा ने लिखा पत्र

लखनऊ, अमृत विचार। टीले वाली मस्जिद के बोर्ड को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने विरोध जताया है। इतना ही नहीं इस स्थान पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से लगाये गये बोर्ड को हटाये जाने के लिए मण्डलायुक्त को पत्र लिख कर अपील की गई है। बताया जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के सदस्य नगर निगम व लोक निर्माण विभाग जाकर अपना विरोध जतायेंगे।

दरअसल,  अखिल भारत हिन्दू महासभा की तरफ से मण्डलायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि टीले वाली मस्जिद का वाद न्यायालय में विचाराधीन है। अदालत के निर्णय के बाद ही यह पता चल पायेगा कि यह टीले वाली मस्जिद है या फिर लक्ष्मण टीला। इससे पहले यहां पर टीले वाली मस्जिद का बोर्ड लगाया जाना उचित नहीं है। ऐसे में जल्द से जल्द से यहां लगा बोर्ड हटाया जाना चाहिए।

अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया है कि आज नगर निगम व लोक निर्माण विभाग में जाकर अपना विरोध जतायेंगे। साथ ही हम लोगों की एक और मांग हैं कि नगर निगम की  तरफ से सरकारी खर्चे पर उस स्थान की साफ-सफाई न कराई जाये।

यह भी पढ़ें:-Mission 2024: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, देंगे 12000 करोड़ की सौगात

ताजा समाचार

बरेली में किशोरी से दुष्कर्म, स्टेशन पर छूटे पिता तो खुद भी ट्रेन से कूद पड़ी, दबोच कर झाड़ियों में ले गया
बिजनौर : गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा, चोरी कर ले गए चोर...ग्रामीणों में डर का माहौल
Kanpur: टेककृति में दिखा भविष्य की रक्षा तकनीक का जलवा, वायस कमांड रोबोट और हर परिस्थिति में चुनौती लेता ड्रोन रहा आकर्षण का केंद्र
डल्लेवाल ने पानी पीकर तोड़ा अनशन, सुप्रीम कोर्ट ने की तरीफ, बताया एक सच्चा किसान नेता
हर रोज खाये एक केला, गंभीर बिमारियों को रखेगा आपसे दूर 
बहराइच में देर रात आग लगने से आठ मकान जले, लाखों का नुकसान