रामनगर: आबकारी गोदाम से शराब कर रहा था चोरी, रंगेहाथ पकड़ा गया

रामनगर, अमृत विचार। ब्लाक कार्यालय में स्थित आबकारी विभाग से शराब चुराने वाला एक व्यक्ति चार शराब की बोतलों के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। पिछले काफी समय लंब से ब्लॉक ऑफिस व ब्लॉक परिसर में चोरी हो रही थी । पूर्व में पंचायत सेक्रेटरी के आफिस में चोरी के बाद आग लगा दी गयी थी जिस कारण कई महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज जल गए थे। और कई सरकारी रजिस्टर चोरी कर लिए गए थे ।
इसके बाद ब्लॉक कैंटीन से सिलेंडर , बर्तन आदि चोरी कर लिए थे। कुछ समय पहले ही ब्लॉक में आबकारी विभाग का ऑफिस खुला है तो जितनी भी रामनगर में कच्ची , पक्की अवैध शराब पकड़ी जा रही है वो ब्लॉक के ही एक कमरे में इक्कट्ठी की जाती है। कुछ दिन से उस कमरे में लगातार शराब की चोरी हो रही थी जिस कारण आबकारी विभाग के सारे अधिकारी , कर्मचारी परेशान थे ।
गुरुवार को दिन में भी बारिश में एक चोर दीवार व दरवाजा तोड़कर शराब की बोतलें चुरा रहा था । तभी आबकारी विभाग के चौकीदार की नजर उस चोर पर पड़ गयी चौकीदार ने उसे पकड़ लिया मगर वह चौकीदार को धक्का मार कर भाग गया। तभी ब्लाक आफिस के पास ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी अपने साथियों के साथ बैठे थे। तभी चोकीदार ने उन्हें घटना की जानकारी दी।
यह सुन ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख नेगी व उनके साथियों ने चोर का पीछा करते हुए खताड़ी स्कूल के फील्ड में पकड़ लिया । जिसके पास शराब की चार बोतलें बरामद हुई और उसने अपना नाम नसीम निवासी खताड़ी बताया । ब्लॉक के आसपास के लोगों ने बताया गया कि अक्सर इस युवक को रात व दिन में ब्लॉक के आसपास घूमते हुए देखा है।