काशीपुर: जीजा-साले की जुगत... नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए बना डाला फर्जी आय प्रमाण पत्र

काशीपुर:  जीजा-साले की जुगत... नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए बना डाला फर्जी आय प्रमाण पत्र

काशीपुर, अमृत विचार। नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी आय प्रमाण पत्र तैयार करने के आरोप में पुलिस ने लाभार्थी छात्रा के पिता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप व प्रिंटर कब्जे में ले लिया है। 

सीडीपीओ जसपुर शोभा जनौटी ने एक जून को कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नंदा गौरा योजना में ग्राम नवलपुर निवासी सुंदर सिंह ने बेटी को नंदा गौरा योजना का लाभ दिलाने के लिए फर्जी आय प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया।

तहसीलदार काशीपुर की ओर से की गई जांच में भी यह प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। पुलिस ने छात्रा के पिता सुंदर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले का खुलासा कर एएसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि तहसीलदार की ओर से छात्रा के पिता सुंदर सिंह की वार्षिक आय 84 हजार रुपये आंकी गई थी, लेकिन उसने अपने साले ग्राम बाबरखेड़ा निवासी राजेश कुमार की मदद से 72 हजार रुपये सालाना आय का प्रमाण पत्र बनवा लिया।

राजेश कुंडा में जन सेवा केंद्र चलाता है। तहसीलदार यूसुफ अली व सीडीपीओ शोभा जनौटी ने प्रमाण पत्र फर्जी होने की पुष्टि की। इस पर विवेचना अधिकारी एसआई होशियार सिंह ने केस में धारा 467, 468 व 471 बढ़ा दी। कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल व एसआई होशियार सिंह ने बुधवार को दोनों आरोपी सुंदर सिंह व राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। 

ताजा समाचार