रायबरेली: रेलवे अंडरपास में भरा बरसात का पानी और कीचड़, आवागमन बाधित

रायबरेली: रेलवे अंडरपास में भरा बरसात का पानी और कीचड़, आवागमन बाधित

रायबरेली, अमृत विचार। जनपद में करीब एक दर्जन स्थानों पर रेलवे क्रासिंग बंद करके बनाए गए अंडरपास लोगों की समस्या बन गए है। इन अंडरपास में जल निकासी के लिए की गई बोरिंग में मिट्टी भर जाने के कारण बरसात का पानी भर गया है। जिससे आवागमन बाधित है।

जनपद में कानपुर प्रयागराज और लखनऊ प्रयागराज रेलखंड में विगत के वर्षों में एक दर्जन रेलवे क्रासिंग को बंद करके वहां अंडर पास बनाया गया है । अंडरपास में बोरिंग करके पानी को भूगर्भ में संरक्षित करने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन इन बोरिंग के पाइप में अक्सर मिट्टी भर जाती है। जिससे बरसात का पानी नीचे नहीं जा पाता और अंडरपास जलाशय बन जाते है। हाल के दिनों से हो रही बरसात का पानी अंडरपास में भरा हुआ है।

कई अंडरपास में चिकनी मिट्टी का कीचड़ भरा है। जिसके कारण इनसे आवागमन रुका हुआ है । लोग कई किमी घूमकर आवागमन कर रहे है। कानपुर रेल खंड पर ऊंचाहार के नजनपुर रेलवे  अंडरपास में घुटनों तक कीचड़ भरा हुआ है। जिसके कारण मजबूर होकर लोग जान जोखिम में डालकर रेल लाइन से किसी प्रकार आवागमन कर रहे हैं। जबकि चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह रुका हुआ है। 

जिम्मेदार नहीं सुनते दर्द 
अंडर पास में  हर जगह फोन नंबर लिखा गया है। जिसमें यह दर्ज है कि जलभराव की दशा में इन नंबरों पर संपर्क करें। लेकिन अंकित नंबरों से सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है। ऊंचाहार के मुंडीपुर गांव निवासी नीरज तिवारी ने बताया कि नजनपुर अंडरपास में कीचड़ युक्त पानी भरा होने की सूचना कई बार जिम्मेदारों को दी गई। लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसके कारण आसपास के गांव किरवाहर, नेवादा, पूरे ढर्रा, मकवापुर, लाला का पुरवा, पचखरा, पूरे भद्दी, होरैसा आदि दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: युवक की हत्या कर शव हवन कुंड में फेंका, घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर को ग्रामीणों ने खदेड़ा