बरेली: बदायूं रोड पर बिजली के खंभों पर लगाई गई पाॅलीथिन, सावन के चलते अधिकारियों की ने की तैयारी

बरेली, अमृत विचार: सावन में कावंड यात्रा के दौरान कई बार करंट लगने से हादसे हो चुके हैं। इस बार बिजली विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी। बदायूं रोड और कावंडियों के अन्य रूटों पर बिजली के पोल पर पाॅलीथिन लगाकर नीचे लटक रहे तारों को ऊंचा किया जा रहा है। सावन के पहले सोमवार को लेकर जत्थे एक दो दिन में रवाना हो जाएंगे। सबसे अधिक बदायूं रोड पर कावंड़िये नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: सीए की परीक्षा में होनहारों ने सफलता अर्जित कर बढ़ाया मान
जिसको लेकर मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने मंडल के चारों जिलों में अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए हैं कि कावंड़ रूट पर बिजली के जर्जर तारों को हटाकर ऊपर कर दिया जाए। जिसको लेकर बुधवार को बदायूं रोड पर बिजली के खंभों पर पाॅलीथिन लगाकर ट्रांसफार्मर को भी बैरिकेड कर दिया गया है।
अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया, विकास सिंघल के साथ अधिशासी अभियंता पंकज भारती और एसडीओ अखिलेश यादव ने बदायूं रोड पर तैयारियों को पूरा कराया। उसके बाद शाम को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने रोड पर निरीक्षण कर तैयारियों को देखा।
ये भी पढ़ें - बरेली: मणिपुर में हुई हिंसा के विरोध में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा