रुद्रपुर में ऑटोमेशन एक्सपो 2023 का आयोजन आज से

 रुद्रपुर में ऑटोमेशन एक्सपो 2023 का आयोजन आज से

रुद्रपुर, अमृत विचार। कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (केजीसीसीआई) के अध्यक्ष अशोक बंसल ने बताया कि मंदी की मार झेल रहे औद्योगिक क्षेत्र को राहत देने के लिए बुधवार से शहर में इंडस टीच मशीन टूल्स एंड ऑटोमेशन एक्सपो 2023 का आयोजन किया जा रहा है।

यह 7 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में उद्योगों से जुड़े हुए उत्पाद और सेवाएं विशेषज्ञों की ओर से प्रदर्शित की जाएंगी। इसके मुख्य अतिथि बलदेव सिंह औलख और विशिष्ट अतिथि मेयर रामपाल सिंह होंगे।

मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए केजीसीसीआई के अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रदर्शनी में 150 स्टॉल लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर उत्तराखंड का एक बहुत बड़ा औद्योगिक हब रहा है। इसमें अनेकों छोटे-बड़े उद्योग शामिल हैं। उनके द्वारा अनेकों उत्पाद निर्मित किये जाते हैं।

लेकिन यहां बनने वाली मशीनों व उपकरणों की जानकारी सभी को नहीं होती है जिस कारण अधिकतर इंडस्ट्रीज दूसरे शहर में उन्हें नहीं मंगाते हैं। इस प्रदर्शनी के माध्यम से उद्यमी को मशीनें और उपकरण आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं। इसमें उनका ट्रांसपोर्ट व्यय भी कम हो जाता है। इसके अलावा प्रदर्शनी में औद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त मात्रा एवं गुणवत्ता के उत्पाद देखने व खरीदने को मिलते हैं। इस अवसर पर दीपक चौधरी, कुलदीप सिंह, शकील खान आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Stock Market में भारी गिरावट पर कांग्रेस का तंज, कहा- मोदी और ट्रंप अपनी ही अर्थव्यवस्थाओं को आघात पहुंचाने में माहिर
कानपुर में गर्मी आते ही बिजली का रोना शुरू; तीन इलाकों की पूरी रात रही गुल, यहां के लोग हुए परेशान...
फिल्म धाकड़ सास का फर्स्ट लुक रिलीज, रोमांचक एक्शन से है भरपूर 
श्री रामलला हास्पिटल भी जाएंगे मोहन भागवत; पांच दिन के प्रवास पर रहेंगे, हॉस्पिटल में चल रही ओपीडी, अन्य सुविधाओं का करेंगे अनावरण
IPL 2025 : केकेआर और LSG की भिड़ंत में सुनील नारायण और Digvesh Rathi होंगे आमने-सामने
बकरीद तक हर जुमा काली पट्टी बांध नमाज पढ़ें; मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जारी कर दी आंदोलन की रूपरेखा