रामपुर: नहीं मिला कुछ खाने को तो काश्तकार के पैसे लेकर भागा बंदर, मचा हड़कंप
काफी मशक्कत के बाद काश्तकार को मिले पैसे

रामपुर, अमृत विचार। तहसील में बैनामा कराने आए काश्तकार की मोटर साइकिल में लगे बैग से बंदर ने पैसे निकाल लिए और वकीलों के चेंबर की टीनशेड पर चढ़ गया। काश्तकार ने उसे पकड़ने के कोशिश की तो वह उसके हाथ नहीं आया। काफी मशक्कत करने के बाद काश्तकार को उसके पैसे मिल सके।
दिल्ली निवासी अबरार ने शाहबाद में जमीन खरीदी थी। मंगलवार दोपहर वह जमीन का बैनामा कराने तहसील पहुंचे थे। इस दौरान उनके रिश्तेदार की बाइक के बैग में डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे। बंदर ने खाने के चक्कर में बैग टटोला तो वह उसमें रखे पैसे लेकर भाग खड़ा हुआ और अधिवक्ता के चैंबर की टीनशेड पर चढ़ गया।
इस बीच अबरार बंदर की तरफ बढ़े तो उसने नोट बिखेरना शुरू कर दिए। शोर-शराबा सुनकर आसपास के अधिवक्ता एकत्रित हो गए। बंदर को पकड़ने में जुट गए। इस दौरान तहसील में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। काफी मशक्कत के बाद काश्तकार ने अधिवक्ताओं के साथ मिलकर बंदर से पैसे छुड़ाए। इसके बाद काश्तकार ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें:- संभल: खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, ग्रामीण झुलसा