संभल: खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, ग्रामीण झुलसा
कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव सिहावली की घटना, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू

सौंधन/संभल, अमृत विचार। कैला देवी थाना क्षेत्र के सिहावली गांव में मंगलवार की सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग बुझाने के प्रयास में एक ग्रामीण मामूली रूप से झुलस गया।
सिहावली गांव निवासी अशरफ की पत्नी बिलकिश मंगलवार सुबह कमरे में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। इस दौरान पाइप ने आग पकड़ ली। बिलकिस कुछ कर पाती इससे पहले ही आग गैस सिलेंडर तक जा पहुंची। देखते ही देखते गैस सिलेंडर से लपटें उठने लगीं। यह देख बिलकिस शोर मचाते हुए बाहर भागी।
पड़ोस में रहने वाले नवाब ने सिलेंडर पर भीगी बोरी डालने का प्रयास किया। इस दौरान आग की लपटों की चपेट में आकर वह झुलस गया। लोगों ने किसी तरह जलते गैस सिलेंडर को कमरे से बाहर निकाला। गैस सिलेंडर पर पानी, बोरी व रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर : पुलिस मुठभेड़ में मुरादबाद के बदमाश समेत दो गिरफ्तार, कार-नकदी व अवैध शस्त्र बरामद