रुद्रपुर: परिवार पर जानलेवा हमले के आरोपियों की धरपकड़ को दबिश

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने आए परिवार पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच को गठित चार टीमों ने सितारगंज के कई स्थानों पर दबिश दी।
बताते चलें कि एक जुलाई को बैंक ऑफ बड़ौदा किच्छा निवासी अभिषेक तनेजा पत्नी, भाई और साले के परिवार के साथ किच्छा हाईवे स्थित होटल में बने रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे।
आरोप था कि सामने की टेबल में बैठे नशे की हालत में धुत चार युवकों ने महिला को देखकर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर दिया। कहासुनी के बाद होटल के कर्मियों ने युवकों को बाहर निकाल दिया। इसी से गुस्साए मलपुरा सितारगंज निवासी सुरेंद्र सिंह, गुल घटिया निवासी संदीप सिंह, मलपुरी निवासी चंदा सिंह और तरसेम सिंह ने बाहर निकलते वक्त अभिषेक के परिवार पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया।
इसमें शिकायकर्ता का भाई और साला गंभीर रूप से घायल हो गये। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।