अयोध्या: गोसाईगंज को तोहफा, रेलवे क्रासिंग पर बनेगा ओवरब्रिज, सरकार से मिली हरी झंडी

गोसाईगंज, अयोध्या/अमृत विचार। गोसाईगंज कस्बे के पश्चिमी रेलवे बैरियर पर लगने वाले भीषण जाम से लोगों को अब मुक्ति मिलने की उम्मीद जग गयी है। प्रदेश सरकार ने इस क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी दे दी है। ओवरब्रिज बनने से गोसाईगंज कस्बे से बन्दनपुर महबूबगंज मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक ओवरब्रिज निर्माण के लिए बीते दिनों सेतु निगम व रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया था। ओवरब्रिज का खाका बनाकर शासन के पास संस्तुति के लिए भेज दिया था।
आशा है कि एक दो माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिवाली के आसपास इस पर कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसकी पुष्टि गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक महेन्द्रनाथ राय ने भी किया है। उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज के लिए स्वीकृति मिल गई है।
ट्रेनों के दबाव के चलते क्रासिंग पर लगता है घंटों जाम
तेलियागढ़ चौराहे से ठंडी सड़क, रामगंज होते हुए महबूबगंज जाने वाले मार्ग पर स्थित इस रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों के बढ़ते दबाव के कारण हर आधे घण्टे पर रेलवे बैरियर बन्द होने के चलते आवागमन करने वाले यात्रियों, स्कूली बच्चों सहित मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कभी कभी स्थित इतनी बदतर हो जाती है कि केबिन पर तैनात कर्मी को बैरियर बन्द करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। परिणाम यह होता है कि ट्रेनों को काफी देर तक होम सिग्नल के पास खड़ा होकर इंतजार करना पड़ता हैं।कस्बे के लोग काफी दिनों से इस क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग करते चले आ रहे थे।
इस क्रासिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर ऋतुरजंन व सेतु निगम के साथ सर्वे करके 8 मई को रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा चुकी है। जिसमें 42 मीटर पुल का निर्माण रेलवे खुद करेगा व शेष निर्माण सेतु निगम से कराया जाएगा ..., हरेश यादव, सीनियर इंजीनियर विशेष, उत्तर रेलवे
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: ग्राहक सेवा केंद्र लूटने आए बदमाशों से भिड़ी महिला, संचालिका के साहस से उलटे पांव भागे बदमाश