सरकार की मंशानुरूप विद्यालयों में हो पढ़ाई : डीएम

सरकार की मंशानुरूप विद्यालयों में हो पढ़ाई : डीएम

हरदोई, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालय खुलते ही अधिकारियों ने सरकार की मंशा अनुरूप उनमें गुणवत्ता लाने की दिशा में तैयारियां तेज कर दी हैं इसी क्रम में जिला अधिकारी ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बच्चों से सवाल पूछ कर विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता परखी।
 
विकासखंड टढियावां के प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने  विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद किया तथा उनके शैक्षिक स्तर को देखा। उन्होंने बच्चों से विभिन्न विषयों पर बच्चों से सवाल पूछे जिनका बच्चों ने जवाब दिया। जिलाधिकारी ने रसोई की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था देखी। पेयजल आदि की व्यवस्था से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। भोजन की गुणवत्ता के संबंध में उन्होंने बच्चों से बात की। बच्चों ने भोजन की गुणवत्ता को अच्छा बताया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि शिक्षण में रोचक तरीकों को अपनाया जाए।  इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -UP PCS Transfer : प्रदेश में कई अधिकारियों के तबादले, देखें किसे कहां मिला चार्ज