यूपी में दो दिन होगी भारी बारिश, तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी 

यूपी में दो दिन होगी भारी बारिश, तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी 

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के कई जिलों में सोमवार से सामान्य बारिश शुरू हो गई है। ये सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सामान्य स्थिति में है, जिसकी वजह से कई जिलों में बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश होने के साथ ही 50 से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। इसको लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। प्रयागराज, उन्नाव, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, कुशीनगर, समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की सम्भावना जताई गई है। 

ये भी पढ़ें -  Sawan 2023: सावन के पावन महीने की हुई शुरुआत, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी  

ताजा समाचार