शाहजहांपुर: अब खराब मौसम के लिए हो जाएं अलर्ट...वैज्ञानिकों ने जारी की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: मौसम को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है, जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। लोगों को जागरूक करते हुए चेतावनी जारी की गई है।

चेतावनी भरे पत्र में कहा गया है कि 17 एवं 18 अप्रैल के मध्य जनपद में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात तेज सतही हवा(आंधी) चल सकती है।

इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरते, खुले स्थान पर हों तो, पक्के मकान की शरण लें, मौसम खराब होने पर जल स्रोतों नदी, तालाब, पोखरे, हैंडपंप आदि, पेड़, बगीचा तथा कच्चे व कमजोर भवनों या निर्माणाधीन संरचनाओं से दूरी बनाए रखें।

मौसम खराब होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे किसान तुरंत सुरक्षित स्थान की शरण लें, आपात काल की स्थिति में 112, 1070 पर संपर्क करें।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ऋतिक ने गलत काम से किया मना तो मार डाला...पुलिस को उलझाने के लिए बुना ये जाल !

संबंधित समाचार