प्रयागराज में महिला से रेप की काेशिश, जान से मारने की दी धमकी

प्रयागराज में महिला से रेप की काेशिश, जान से मारने की दी धमकी

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। मेजा तहसील के एक गांव में घर में अकेली महिला क़ो देखकर पड़ोसी ने दुराचार करने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके से भाग निकला। इसकी जानकारी रविवार दोपहर महिला ने मेजा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई।

महिला अपने दो बच्चों के साथ परिवार से कुछ दूर अपना आशियाना बना कर रहती है। पीड़िता महिला का आरोप है कि बीती रात जब महिला बच्चों के साथ खाना पीना करने के बाद सो गई तो गांव का युवक उसके घर पहुंचा। पड़ोसी कमरे का ताला तोड़ उसके पास पहुंचा और मुंह दबाकर दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका। कारण यह कि महिला ने शोरगुल कर दिया। युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला।

वहीं चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। आरोपी युवक ने वारदात किसी से बताने पर महिला सहित बच्चों को मार डालने की धमकी दी है। इससे महिला भयभीत है। महिला ने बताया कि आरोपी उसका रिश्तेदार भी है। पति आजीविका चलाने के लिए बाहर नौकरी करते हैं। किसी के ना होने का फायदा उठाकर वह कुकृत्य करने पहुंचा था। मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय का कहना है कि महिला की तहरीर पर जांच की जा रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : नहर में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा