अजित पवार ने की सतत विकास की राजनीति : एकनाथ शिंदे

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि उनके मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री के तौर पर शामिल हुए अजित पवार ने हमेशा विकास की राजनीति की है। शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी डबल इंजन सरकार भाजपा और शिवसेना (शिंदे) के पास राज्य के विकास के लिए अब ट्रिपल इंजन है।
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: शरद पवार के कट्टर समर्थकों छगन भुजबल और दिलीप पाटिल ने दिया बड़ा झटका
उन्होंने जोर दिया कि अजित पवार के शामिल होने से सरकार को और मदद मिलेगी , जो पहले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अजित पवार को 40 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि राकांपा के 54 विधायकों में से 35 उनके साथ राजभवन में मौजूद थे। इससे पहले अजित पवार समेत अन्य पार्टी नेता सहित इसके कई शीर्ष नेता रविवार को एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो गए।
उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथग्रहण ली वहीं उनके साथ छगन भुजबल, दिलीप वलसे-पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्मरावबाबा भगवंतराव अत्राम, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शपथग्रहण के अजित पवार ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ अन्य राकांपा विधायकों को जल्द ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा, “मैंने महाराष्ट्र के लोगों के हित और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए यह फैसला लिया है।”
ये भी पढ़ें - भाजपा सरकार ने नौ वर्षों में इतना लूटा, जितना अंग्रेजों ने ढाई सौ वर्ष में नहीं लूटा : केजरीवाल