गौतमबुद्ध नगर : नोएडा में सड़क पर Birthday मनाने का वीडियो Viral, चार युवक गिरफ्तार 

गौतमबुद्ध नगर : नोएडा में सड़क पर Birthday मनाने का वीडियो Viral, चार युवक गिरफ्तार 

गौतमबुद्ध नगर। नोएडा में थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर देर रात जन्मदिन की पार्टी मनाने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस पार्टी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। जन्मदिन की पार्टी के दौरान युवक गैर कानूनी तरीके से आतिशबाजी भी कर रहे थे। 

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एलिवेटेड रोड पर ब्रेजा कार खड़ी करके कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी मनाते दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि वीडियो में ये युवक गैर कानूनी रूप से आतिशबाजी करते भी दिखे। अवस्थी ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच की और सुबह ही इस कृत्य के आरोप में ललित शर्मा, दीपक पटेल, शेखर चौधरी तथा तरुण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इनकी ब्रेजा कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें -आजाद के उल्टे-सीधे बयानों से क्षुब्‍ध होकर किया था हमला, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कहा...

ताजा समाचार

ABVP ने गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में मनाई Vivekananda Jayanti, याद किए विवेकानंद के उपदेश 
Kanpur: पीयूष जैन ने जमानत के समय जमा की हुई राशि मांगी...इत्र कारोबारी के घर पर मिले थे 196 करोड़ व 23 किलो सोना
''कुछ पुण्य के लिए जाते हैं, कुछ पाप धोने''... महाकुंभ में गंगा स्नान पर अखिलेश यादव का पलटवार
हरदोई: सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, सगाई में शामिल होने जा रहा था ससुराल
बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क