लखनऊ: झलकारी बाई में 12 बेड का एसएनसीयू वॉर्ड शुरू, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की शुरुआत

लखनऊ, अमृत विचार। बीमार बच्चों के बेहतर इलाज के लिए हजरतगंज स्थित झलकारी बाई अस्पताल में 12 बेड का एसएनसीयू वॉर्ड शुरू किया गया है। शुक्रवार को इस वॉर्ड का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। एनआईसीयू और स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) का लगातार निर्माण कराया जा रहा है। इससे शिशुओं को बेहतर इलाज की राह आसान होगी। कहा कि जन्म के बाद शिशुओं को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। एसएनसीयू में बीमार बच्चों को नया जीवन देने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों पर मरीजों का भरोसा बढ़ा है। यही वजह है कि मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि झलकारी बाई अस्पताल में चौथे तल पर बड़ा सेमिनरार हाल बनाया जाए। लिफ्ट से रास्ता बनाया जाए। यह रास्ता बाहर की तरफ खुले। ताकि सेमिनार या अन्य आयोजन की दशा में अस्पताल के भीतर मरीज व तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल से मरीज को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएं। ताकि मरीज प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख न करें। अस्पताल की सीएमएस डॉ. निवेदिता ने बताया कि अस्पताल में 90 बेड हैं। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं।
संस्थागत प्रसव बढ़ाएं: ब्रजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सीएचसी में 30 बेड हैं। इनमें 10 से 15 बेड ही भरते हैं। डॉक्टर और प्रयास करें। ताकि सभी बेड पर मरीजों की भर्ती की जा सके। सरकार लगातार संसाधन बढ़ा रही है। एक वर्ष में हम संस्थागत प्रसव के मामले में 76 प्रतिशत से 80 प्रतिशत पर पहुंचे हैं। इसे 100 प्रतिशत तक लाना है।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ : यूपी के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों का हुआ तबादला