शाह ने CM नीतीश पर किया कटाक्ष, विपक्षी बैठक पर बढ़ती तकरार के बीच बोले “पलटू बाबू”

शाह ने CM नीतीश पर किया कटाक्ष, विपक्षी बैठक पर बढ़ती तकरार के बीच बोले “पलटू बाबू”

मुंगेर (बिहार)/मुंबई। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हाल ही में भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के लिए विपक्षी सम्मेलन को लेकर बढ़ते राजनीतिक घमासान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्हें “पलटू बाबू” करार दिया और कहा कि वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को “मूर्ख” बना रहे हैं। 

शाह ने पटना बैठक में शामिल हुए विपक्षी नेताओं पर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को “धोखा” देने वाले नेताओं को “सजा” दी जानी चाहिए। वहीं, शाह के आरोपों पर पलटवार करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने दावा किया कि विपक्षी बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी “बेचैन” हो गए हैं। 

पवार ने कहा कि विपक्षी नेताओं की अगली बैठक बेंगलुरु में 13-14 जुलाई को होगी। पटना में 23 जून को 16 विपक्षी दलों की बैठक के बाद पहली बार बिहार के दौरे पर आए शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को “जन नेता” के तौर पर स्थापित करने की पिछले 20 सालों से कोशिश हो रही है लेकिन वह नाकाम रही।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, “मतदाताओं को मोदी जी पर पूरा भरोसा है।” तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की मंशा को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने आगे कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिये पटना में हुई विपक्षी नेताओं की बैठक से मोदी डरे हुए हैं। 

पटना बैठक की मेजबानी करने वाले मुख्यमंत्री कुमार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि बिहार के लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में “भ्रष्ट नेताओं को करारा जवाब” देंगे। उन्होंने मुंगेर के लखीसराय में भाजपा द्वारा आयोजित एक रैली में कहा, “पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि भाजपा ने पिछले नौ वर्षों में (केंद्र में एनडीए सरकार के) क्या किया है...प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के समग्र विकास के लिए बहुत कुछ किया है...नीतीश हमेशा अपना गठबंधन सहयोगी बदलते रहे हैं और (राजद प्रमुख लालू प्रसाद) लालू जी को गुमराह कर रहे हैं। 

वह भरोसेमंद नहीं है।” मुंगेर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व फिलहाल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ‘ललन’ कर रहे हैं। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए शाह ने उन्हें एक ऐसा व्यक्ति बताया “जो लगातार पाला बदलते रहते हैं और उन्हें बिहार चलाने की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जा सकती”। 

यह भी पढ़ें-  CM एम.के. स्टालिन ने UCC और मणिपुर हिंसा को लेकर की PM मोदी की आलोचना

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा