श्रीनगर की जामा मस्जिद में ईद की नमाज की इजाजत नहीं, जानें पूरा मामला 

श्रीनगर की जामा मस्जिद में ईद की नमाज की इजाजत नहीं, जानें पूरा मामला 

श्रीनगर। अधिकारियों ने श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के साथ-साथ शहर के ईदगाह में भी ईद की नमाज की अनुमति नहीं दी है। मस्जिद के प्रबंध निकाय ने यह जानकारी दी। पिछले कई वर्षों से ईदगाह पर ईद की सामूहिक नमाज की इजाजत नहीं है। 

जामिया मस्जिद के प्रबंध निकाय ने बुधवार को एक बयान में कहा, '' यह सूचित किया जाता है कि अधिकारियों ने अंजुमन औकाफ जामा मस्जिद को अवगत कराया है कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर श्रीनगर के ऐतिहासिक और केंद्रीय ईदगाह पर नमाज की इजाजत नहीं है।'' 

वर्ष 2016 में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ईदगाह में, कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते ईद की नमाज नहीं हुई है। घाटी में उग्रवाद का चेहरा वानी, ईद-उल-फितर के तीन दिन बाद आठ जुलाई, 2016 को एक मुठभेड़ में मारा गया था। उसकी मौत के बाद घाटी में महीनों तक प्रदर्शन हुए। अंजुमन ने मीरवाइज-ए-कश्मीर, मोहम्मद उमर फारूख को लगातार हिरासत में रखे जाने की भी निंदा की है जो ईद की नमाज से पहले ईदगाह में पारंपरिक रूप से ईद का संदेश देते हैं। मीरवाइज, पांच अगस्त, 2019 से हिरासत में हैं जब केंद्र ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था। 

ये भी पढ़ें- बरेली: ईद-उल-अजहा के पर्व पर गले मिलकर एक दूसरे को दी बधाई

ताजा समाचार

झांसी: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा
तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रहा खेल
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा