श्रीनगर की जामा मस्जिद में ईद की नमाज की इजाजत नहीं, जानें पूरा मामला
श्रीनगर। अधिकारियों ने श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के साथ-साथ शहर के ईदगाह में भी ईद की नमाज की अनुमति नहीं दी है। मस्जिद के प्रबंध निकाय ने यह जानकारी दी। पिछले कई वर्षों से ईदगाह पर ईद की सामूहिक नमाज की इजाजत नहीं है।
जामिया मस्जिद के प्रबंध निकाय ने बुधवार को एक बयान में कहा, '' यह सूचित किया जाता है कि अधिकारियों ने अंजुमन औकाफ जामा मस्जिद को अवगत कराया है कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर श्रीनगर के ऐतिहासिक और केंद्रीय ईदगाह पर नमाज की इजाजत नहीं है।''
वर्ष 2016 में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ईदगाह में, कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते ईद की नमाज नहीं हुई है। घाटी में उग्रवाद का चेहरा वानी, ईद-उल-फितर के तीन दिन बाद आठ जुलाई, 2016 को एक मुठभेड़ में मारा गया था। उसकी मौत के बाद घाटी में महीनों तक प्रदर्शन हुए। अंजुमन ने मीरवाइज-ए-कश्मीर, मोहम्मद उमर फारूख को लगातार हिरासत में रखे जाने की भी निंदा की है जो ईद की नमाज से पहले ईदगाह में पारंपरिक रूप से ईद का संदेश देते हैं। मीरवाइज, पांच अगस्त, 2019 से हिरासत में हैं जब केंद्र ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था।
ये भी पढ़ें- बरेली: ईद-उल-अजहा के पर्व पर गले मिलकर एक दूसरे को दी बधाई