रायबरेली : फर्जी वेबसाइट व बिल बनाकर आनलाइन ठगी करने वाले 4 शातिर गिरफ्तार
रायबरेली, अमृत विचार। पुलिस ने फर्जी वेवसाइट व बिल बनाकर आनलाइन ठगी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है ।पुलिस ने शहर से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।इनके पास से ठगी के 9 लाख 25 हजार रुपये बरामद किए गए है ।
मामला बछरावां थाना क्षेत्र के एक व्यापारी का है ।19 जून को बछरावां के चन्द्रिका नगर निवासी प्रदीप बाजपेई जीआई वायर की सप्लाई हेतु जस्ट डायल वेबसाइट पर सर्च किया था। उसके बाद अजीत तुरहा नामक व्यक्ति ने मुझे बताया कि मेरी कम्पनी सन इन्फ्रा जोकि पटना बिहार से संचालित हो रही । वायर की सम्पूर्ण भारत में सप्लाई करता हूं । उसके बाद पीड़ित ने दिये गये बैंक खाते में 8 लाख रुपये भेज दिये गये, परन्तु डिलीवरी प्राप्त न होने पर जब सम्पर्क करने का प्रयास किया तो फोन नहीं उठाया और फिर नम्बर स्वीच आफ बताने लगा । उसके बाद उसने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था ।
इस मामले में पुलिस ने लालगंज रोड ओवर ब्रिज के पास से रवि सिंह निवासी ग्राम तेतरिया थाना उदबन्तनगर जनपद भोजपुर विहार ,प्रभात कुमार निवासी उत्तर पटेल नगर थाना शास्त्री नगर जनपद पटना बिहार ,राहुल कुमार निवासी ग्राम तेतरिया थाना उदबन्तनगर जनपद भोजपुर विहार और अजीत तुरहा निवासी बेलबनिया थाना बिहिया जनपद भोजपुर बिहार को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से ठगी के 9 लाख 25 हजार रुपये बरामद किए गए है ।
इस तरह करते थे ठगी
एसपी अलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इन लोगों ने जस्ट डायल की बेबसाइट पर सृष्टि इंटरप्राइसेस, सन इन्फ्रा, नीरज ट्रेडर्स, ओमशक्ति आदि नामों से लोहे के तार, कील व अन्य सामान बेचने हेतु फ्री सब्सक्रिप्शन ले रखा था। जैसे ही कोई ग्राहक जस्ट डायल पर इन चीजों की सर्च करता है उसका मोबाइल नम्बर मिल जाता है। फिर ये लोग ग्राहकों को उसके नम्बर पर काल करके उनको आवश्यक सामग्री की जानकारी करके उसका बिल बनाकर उन्हें भेज देते हैं। उसके बाद ट्रांसपोर्टेशन का बिल बनाकर भेज देते है। सारे फर्जी कागजात व बिल बिल्कुल असली की तरह बनाकर भेजे जाते है । बिल के रुपयों को यह लोग ग्राहकों से अपने खातों में डलवा लेते थे । इस प्रकार ठगी करने के बाद हमलोग अपने मोबाइल के फर्जी सिम को तोड़कर फेंक देते थे तथा मोबाइल से पूरा डाटा डिलीट कर देते थे।
ये भी पढ़ें -संपर्क से समर्थन अभियान : राज्यमंत्री ने पद्मश्री सुधा सिंह से की मुलाकात