बरेली: तीन परीक्षा केंद्रों पर 6511 छात्र देंगे पॉलिटेक्निक की परीक्षा

सदर में दो और बहेड़ी में एक परीक्षा केंद्र, दो जोन और दो सेक्टर में परीक्षा केंद्र विभाजित

बरेली: तीन परीक्षा केंद्रों पर 6511 छात्र देंगे पॉलिटेक्निक की परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक की वार्षिक परीक्षा 28 जून से शुरू होकर 20 जुलाई तक चलेगी। जिले में परीक्षा के लिए 6511 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकलविहीन परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी और डीवीआर एक महीने तक सुरक्षित रखी जाएगी।

विभागीय नोडल अधिकारी के मुताबिक सभी संस्थानों को परीक्षा संबंधी निर्देश दिए गए हैं। सीबी गंज स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक और राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान और बहेड़ी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है-जोनल मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्रों को 2 जोन व 2 सेक्टरों में बांटा गया है। बहेड़ी व सदर उप जिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा तीनों केंद्रों के लिए केंद्र व्यवस्थापक और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नामित किए गए हैं।

राजकीय पॉलिटेक्निक में सर्वाधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
सीबीगंज स्थित परीक्षा केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक में सर्वाधिक 3303 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में 1883 और बहेड़ी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में 1325 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

वार्षिक परीक्षा को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों और अधिकारियों की तैनाती सहित सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करा दी गईं है- नरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य (नोडल अधिकारी) राजकीय पॉलिटेक्निक।

ये भी पढ़ें- बरेली जंक्शन पर अब डोसा और पाव भाजी का भी जायका, चलती ट्रेन में ऑनलाइन बुक कर सकेंगे ऑर्डर

ताजा समाचार

Pahalgam Attack LIVE: एक्शन में पीएम मोदी, कहा- आतंकवादियों को देंगे करारा जवाब, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ की बैठक
कन्नौज में पत्नी से विवाद के बाद सिपाही ने निगला जहरीला पदार्थ, भर्ती: पत्नी, साढू समेत इन पर भी मारपीट का लगाया आरोप
प्रयागराज : जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन न करने पर राज्य जीएसटी अधिकारी पर लगाया जुर्माना
LSG Vs DC IPL : दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से लखनऊ को हराया
यूपीएससी: बरेली के चार होनहारों ने पाई सफलता...तीन ने दूसरी बार गाड़े झंडे
लखीमपुर खीरी: जहां नदी वहां बाढ़ खंड ने नहीं की खुदाई...नाराज किसान एसडीएम से मिले