बरेली जंक्शन पर अब डोसा और पाव भाजी का भी जायका, चलती ट्रेन में ऑनलाइन बुक कर सकेंगे ऑर्डर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जंक्शन पर पांच साल बाद नये कलेवर में चालू हुआ भोजनालय

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर पिछले करीब पांच साल से बंद पड़े भोजनालय को नए कलेवर में शुरू किया गया है। आईआरसीटीसी प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से इसका संचालन करेगा। यह पहला मौका होगा जब जंक्शन पर यात्रियों को डोसा से लेकर पाव भाजी का जायका मिल सकेगा। जंक्शन का भोजनालय आईआरसीटीसी ने आरके फूड प्रोडक्ट को पांच साल के लिए संचालित करने को दिया है। 

सोमवार को स्टेशन अधीक्षक भानुप्रताप सिंह ने फीता काटकर भोजनालय का उद्घाटन किया। आरके फूड प्रोडक्ट के अल्केश यादव और मैनेजर संदीप कुमार सिंह भी मौजूद रहे। अल्केश यादव ने बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा तय कीमतों पर पांच रुपये में चाय, 10 रुपये में कॉफी और 15 रुपये में जनता खाना मिल सकेगा। नाश्ते के अलावा करीब 21 प्रकार के वेज और नॉन वेज व्यंजन यात्रियों को मिल सकेंगे। जिसमें कचौड़ी, छोले भटूरे, छोले कुलचे, प्याज पकौड़ा, ब्रेड पकौड़ा, समोसा, मसाला वड़ा, पाव भाजी, मसाला डोसा, वेज बिरयानी, चिकन बिरयानी, अंडा बिरयानी, राजमा चावल आदि शामिल हैं।

चलती ट्रेन में ऑनलाइन बुक कर सकेंगे ऑर्डर
भोजनालय से चलती ट्रेन में ऑनलाइन आर्डर भी बुक किये जा सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत बाहरी होटलों द्वारा ही ऑनलाइन बुकिंग चलती ट्रेनों में ली जाती है, लेकिन अब ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंचने से पहले ऑर्डर बुक किया जा सकता है। जिसकी डिलीवरी यात्रियों को स्टेशन पर मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: आर्मी मैन समेत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पकड़े गए सात सॉल्वर

संबंधित समाचार