हरदोई व लखनऊ के बीच बनेगा टेक्सटाइल्स पार्क

हरदोई व लखनऊ के बीच बनेगा टेक्सटाइल्स पार्क

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने कहा कि वस्त्रोद्योग से जुड़े उद्यमियों एवं कारीगरों की सुविधा के लिए शीघ्र ही हरदोई-लखनऊ के मध्य टेक्सटाइल्स पार्क के विकास का कार्य शुरू किया जायेगा। यह एक बड़ी परियोजना है।
 
मंत्री राकेश सचान ने यह बातें गोमतीनगर स्थित निजी होटल में एसोचैम की तरफ से आयोजित दो दिवसीय एमएसएमई सम्मेलन में उद्यमियों को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जिला-एक उत्पादक (ओडीओपी) योजना को प्रारंभ किया और प्रधानमंत्री ने इस योजना को विश्व में फैलाया। उन्होंने कहा कि ओडीओपी कारीगरों/हस्तशिल्पियों के उत्पादों की मार्केंटिंग के लिए वाराणसी, लखनऊ और आगरा में यूनिटी माल बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि छोटे उद्यमों के सामने पैकेजिंग की बड़ी समस्या है। अच्छी पैकिंग से उत्पादों के अच्छे दाम मिलते है। इसलिये लखनउ में एक पैकेजिंग संस्थान बनाये जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में प्रदेश से एक लाख 74 हजार करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों का निर्यात हुआ है, इसमें 80 प्रतिशत हिस्सेदारी ओडीओपी इकाइयों की रही है।
 
उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कार्यरत 90 लाख से अधिक एमएसएमई में से केवल 14 लाख छोटे उद्यमों का ही पंजीकरण है। राज्य में ज्यादा से ज्यादा एमएसएमई पंजीकरण के लिए आगे आयें इसके लिये उन्हें प्रोत्साहन दिया जा रहा है। राज्य सरकार एमएसएमई को पांच लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा दे रही है, इसके बाद से जून के महीने में ही अब तक 1.35 लाख नये एमएसएमई का पंजीकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजीकृत उद्यमों को बैंकों और संस्थानों से वित्तीय सुविधा मिलने में आसानी होगा। उन्होंने कहा कि छोटे उद्यमियों को बैंकों से कर्ज मिलने में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। राज्य सरकार ने दो करोड़ रूपये तक कर्ज लेने वालों को सुविधा देते हुये उसकी गारंटी देने का फैसला किया है। इससे छोटे उद्यमों को कर्ज मिलने में और आसानी होगी।

यह भी पढ़ें : केजीएमयू : डॉ. दुर्गेश द्विवेदी का ISMRM के वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम समिति में हुआ चयन

ताजा समाचार

बाघ ने वन विभाग की 9 टीमों को दिया चकमा, फिर किया नीलगाय का किया शिकार
कानपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कारोबारी से 21 लाख की ठगी: फर्जी एप का पता चला...उड़े होश
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अंतिम भाषण देंगे Joe Biden, कहा-रूस पर प्रतिबंध लगाने से यूक्रेन को मदद मिलेगी  
सत्यापित आटो-टेंपो चालक ही बैठाएंगे सवारी: Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल पर GRP ने शुरू किया चालकों का सत्यापन
'संगम स्नान कराने प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी बसें', मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Amrit Vichar Exclusive: महाकुंभ पर बेबी फीडिंग कक्ष और एसी लॉज...वृद्ध श्रद्धालु के लिए सेंट्रल पर भव्य व्यवस्था