Uttarakhand: दिगंतरा स्टार्टअप को मिल रहा देश-विदेश से फंड, इस साल तक लॉन्च होगी स्पेस मैपिंग  

Uttarakhand: दिगंतरा स्टार्टअप को मिल रहा देश-विदेश से फंड, इस साल तक लॉन्च होगी स्पेस मैपिंग  

देहरादून, अमृत विचार। दिगंतरा स्टार्टअप अन्तरिक्ष में सेटेलाइट लॉन्चिंग और ऑपरेशन के लिए स्पेस मैप बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। दिगंतरा को जापान और भारत की कंपनियों से 83 करोड़ का फंड मिला है। दिगंतरा ने इसरो और स्पेस एज के साथ मिलकर दो बार टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन कर स्पेस लांच किया है। दिगंतरा ने गूगल मैप को बेस रखते हुए अंतरिक्ष में सेटेलाइट लॉन्चिंग और ऑपरेशनल प्लेटफार्म बना रही है और इस साल तक स्पेस मैपिंग भी लॉन्च करने की तैयारी है। 

 
2018 में हुई थी शुरुआत

वर्ष 2018 में राहुल रावत, अनिरुद्ध शर्मा और तनवीर अहमद ने मिल कर दिगंतरा स्टार्टअप कंपनी बनाई और अंतरिक्ष की स्थिति की जागरूकता के लिए स्पेस मैपिंग का काम शुरू किया। 2020 में दिगंतरा को पहली सीड फंडिंग हुई। जून 2022 में इसरो के साथ मिल कर उसने स्पेस मैपिंग का पहला प्रदर्शन किया। सात महीने के बाद ही 3 जनवरी 2023 को स्पेस एज के साथ दूसरी बार स्पेस लांच किया।

दिंगतरा स्टार्टअप कंपनी के सह संस्थापक राहुल रावत ने बताया कि भारत की पीक एक्सवी, कलारी कैपिटल और जापान की ग्लोबल ब्रेन कंपनी से 83 करोड़ का फंड मिला है। इसी साल स्पेस मैपिंग की लाॅचिंग की तैयारी कर रहे हैं। राहुल का कहना है कि अंतरिक्ष में सेटेलाइट लगातार बढ़ रहे हैं। जिस तरह से जमीन पर ट्रैफिक के लिए गूगल मैप रास्ता बताता है। उसी तर्ज पर अंतरिक्ष में सेटेलाइट लॉचिंग के लिए स्पेस मैपिंग तैयार किया जा रहा है। इससे कोई भी एजेंसी स्पेस मैपिंग से सुरक्षित सेटेलाइट को लांच कर सकती है।