बरेली: सुभाषनगर में सीलिंग की भूमि पर कब्जा, कब्जेदारों का चिह्नीकरण शुरू
सीलिंग की जमीन के चिह्नीकरण के लिए डीएम ने भी बनाई कमेटी

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर में बीडीए ने सीलिंग की भूमि पर कब्जा लेने के लिए जांच तेज कर दी है। उधर प्रशासन ने भी सीलिंग की भूमि के चिह्नीकरण के लिए कमेटी बना दी है। बीडीए ने कुछ दिन पहले सुभाष नगर के अनुपम नगर में सीलिंग की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। उस पर बीडीए ने कब्जा ले लिया है। इसी साल बीडीए ने जमीन पर हुए अवैध कब्जे भी हटाए गए।
बीडीए को शहर में कई स्थानों पर सीलिंग की जमीन पर कब्जा दिया गया था, लेकिन प्राधिकरण के तत्कालीन अफसरों की लापरवाही से जमीन की देखरेख नहीं होने से बिल्डरों ने उस पर कब्जा कर लिया था। अब मौजूदा वीसी जोगिन्दर सिंह ने सीलिंग की जमीन पर हुए अवैध कब्जा लेना शुरू किया है।
पांच हजार वर्ग मीटर सीलिंग की जमीन पर कब्जा लिया
वीसी के नेतृत्व में प्राधिकरण ने बिहारमान नगला में 32 करोड़ की 7715 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा लिया। वीर सावरकर नगर के आगे नहर रोड पर सीलिंग की 7714 वर्ग मीटर जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा था। टीम ने इस जमीन पर कब्जा लिया और 17 लोगों पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई। मुंशी नगर में चार स्थानों पर लगभग 20 करोड़ रुपये की 10 हजार 145 वर्ग मीटर को कब्जा मुक्त कराया। कुछ दिन पहले बदायूं रोड पर महेशपुर ठाकुरान में 18 हजार वर्ग मीटर सीलिंग की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। पिछले सप्ताह अनुपम नगर में प्राधिकरण को मिली 5000 वर्ग मीटर सीलिंग की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। बदायूं रोड पर सीलिंग की काफी जमीन बीडीए को हस्तांतरित की गई थी लेकिन देखभाल के अभाव में अब प्राधिकरण की भूमि पर निर्माण हो चुके हैं। बदायूं रोड पर राजीव नगर कालोनी में कई गाटा संख्या ऐसे हैं जो सीलिंग के हैं, लेकिन मौजूदा समय उन पर बिल्डरों ने कब्जा कर उन्हें बेच दिया है। कुछ जगहों पर निर्माण भी हो चुके हैं।
पिछले सप्ताह बीडीए की टीम ने अनुपम नगर में सीलिंग की जमीन पर बने निर्माणों पर जेसीबी चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया था। डीएम ने भी सीलिंग की जमीन पर हुए कब्जों की जांच के लिए एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये हैं। प्रशासन स्तर से एक टीम बनाई गई है।
बीडीए अब बदायूं रोड पर आवासीय योजना ला रहा है। बदायूं रोड के कई गांवों की जमीन को प्राधिकरण क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव भी बोर्ड से पास हो चुका है। बदायूं रोड पर प्राधिकरण के कब्जे वाले जमीन के चिह्नीकरण के लिए बीडीए के विशेष कार्याधिकारी गौतम सिंह भी सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जे से मुक्त कराने को जुटे हैं।
सीलिंग में प्राधिकरण को मिली सभी भूमि के सर्वे के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं। साथ ही किसी भी सीलिंग की भूमि पर अवैध कब्जा पाये जाने पर उसे खाली कराने और अवैध कब्जेदारों से व्यय संबंधी सभी क्षतिपूर्ति की वसूली करने के निर्देश दिए हैं-जोगिन्दर सिंह, वीसी बीडीए।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला योजना समिति चुनाव...दो पदों पर निर्विरोध, सात पर इलेक्शन के बाद विजयी घोषित हुए प्रत्याशी