प्रतापगढ़ : पिता के साथ शुरू की गोतस्करी.. दो गैंगस्टर भाई पहले से जेल में, तीसरा इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
अमृत विचार, प्रतापगढ़ । एसटीएफ प्रयागराज के द्वारा पकड़े गए गो तस्करी के इनामिया मो. अनीस के पिता और दो भाई भी गोतस्करी व गोकशी में जेल जा चुके हैं। दो गैंगस्टर भाई अभी जेल में ही बंद हैं।
मान्धाता थाने के रामपुर बंतरी का मो. अनीस पुत्र मो.शरीफ तस्करी में वांछित गैंगेस्टर था। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। शनिवार को सीओ एसटीएफ नवेन्दु कुमार की अगुवाई में एसआई धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी हबीब सिद्दीकी, अभिषेक मिश्र, विकास तिवारी, पंकज तिवारी, पुनीत कुमार पाण्डेय की टीम ने उसे छिवकी स्टेशन के पास, नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज से गिरफ्तार किया। आधार कार्ड, मोबाइल फोन और 100 रुपये बरामद किए।
मो. अनीस ने पुलिस को बताया कि वह परिवार वालों के साथ मिलकर गोकशी व गोमांस की तस्करी का काम करता है। वर्ष 2020 में थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ में गोकशी के मुकदमें में मैं अपने पिता व भाई के साथ जेल गया। इसके अलावा रानीगंज में भी मेरे विरूद्ध गोकशी का मुकदमा पंजीकृत है। जेल से छूटने के बाद गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी तभी से पुलिस से बचने के लिये मैं मुम्बई भाग गया, वहां टैक्सी चलाने लगा। मेरा भाई मो. हसीब और मो. रकीब गोकशी में जेल में है। पिता मो. शरीफ कुछ दिन पूर्व जेल से छूट कर आये हैं। पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, गाय भी चपेट में से मरी
