बरेली: बग्गी में करंट उतरने से दो की मौत, एक झुलसा, परिवार में मचा कोहराम

बरेली, अमृत विचार। रिठौरा में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बग्गी की सफाई करते समय वहां से गुजर रहे तार से करंट बग्गी में उतर आया। जिससे बग्गी की सफाई कर रहे दो पीता पुत्र समेत तीन लोग उसकी चपेट में आ गए। उपचार के लिए घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरो ने दोंनो युवको को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बीती रात बारात में उनकी बग्गी बुक थी। बारात से आने के बाद आज सुबह वह उनका 30 वर्षीय बेटा राशिद और पड़ोसी अफसार (32) पुत्र असलम बग्गी की सफाई कर रहे थ। इस दौरान वहां से गुजर रही बिजली के तार से बग्गी में करंट उतर आया। करंट की चपेट में अफसा , राशिद और एक अली हसन आ गए। तुरंत ही परिजन तीनों को लेकर बरेली आ गए, जहां एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने अफसार व राशिद को मृत घोषित कर दिया। परिजन दोनों शवों व अली हसन को लेकर घर चले आए। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
बग्गी पर रोता रहा राशिद का बेटा नहीं लगा करंट
बताया जा रहा है कि जिस समय बग्गी की सफाई की जा रही थी उस दौरान राशिद का 3 वर्ष का बेटा भी बग्गी पर बैठा हुआ था। तीनों को करंट लगा, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। हालांकि वह प्लास्टिक वाले हिस्से पर बैठा था। जिससे उसे करंट नहीं लगा। वह करंट की चपेट में नहीं आया। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। उसने बच्चे के पिता की जान ले ली।
ये भी पढ़ें- बरेली: खिरका के प्रधान-सचिव पी गए 28 लाख का अमृत, बोले- सारे आरोप गलत